the kalamkar logo

kartik Aaryan Dog Name: Kartik Aaryan ने अपने कुते का नाम रखा है 'कटोरी', सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताई नाम के पीछे की वजह

kartik Aaryan Dog Name:कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर अपने डॉग कटोरी के साथ सोफे पर सोकर कुछ तस्वीरें शेयर की है. साथ ही उसके नाम रखने के पीछे की वजह भी बताई है.

 | 
कार्तिक आर्यन ने अपने डॉग का नाम रखा कटोरी

The Kalamkar, Viral Desk Kartik Aaryan reveals why he named his pup Katori Kartik Aaryan ने अपने पपी का नाम 'कटोरी' रखा है, साथ ही इसके नाम रखने के पीछे की वजह बताई है. पढ़ें आगे की खबर.

Kartik Aaryan Dog Name: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने फैंश के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट फैंस को देते रहते हैं. कार्तिक के इसी अंदाज के कारण फैंस उनहे बहुत प्यार देते हैं. 

कार्तिक ने हाल ही में अपने डॉग के साथ अक्सर क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. आपको भी जानकर हैरानी होगी कि कार्तिक ने उसका नाम कटोरी रखा है. डॉग का नाम कटोरी रखने की वजह के बारे में जब आपको पता लगेगा तो आपको भी हैरानी होगी. कार्तिक ने अपने पेट पप का नाम कटोरी रखा हुआ है. उन्होंने इस नाम को रखने के पीछे एक कहानी बताई है.

कार्तिक ने इसी साल के शुरुआत में फैंस को अपने नए दोस्त कटोरी के साथ मिलाया है. फैंस इस मैंबर से मिलने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं. कार्तिक अक्सर कटोरी के साथ रिल्स व फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

 

इस वजह से रखा ये नाम

टाइम्स नाओ की जानकारी के मुताबिक कार्तिक ने एक इवेंट में बताया कि वह कटोरी आर्यन है, क्योंकि जब वह पहली बार घर में आई थी तो इसका फेश बिल्कुल कटोरी की तरह लगता है, इतनी छोटी सी और कटोरी जैसी लगी तो कटोरी नाम रख दिया. उसका हेयरकट भी अभीनेता ने कटोर की तरह से ही करवाया हुआ है.

कटोरी के साथ तस्वीरें की शेयर 

कार्तिक ने सोशल मीडिया पर कटोरी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें आप देख सकते हैं कि कोटरी कार्तिक आर्यन के फेश के पास सोई हुई है. कार्तिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- संडे मेरे पिलो के साथ बिता रहा हूं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन बॉक्स ऑफिस पर अक्सर हिट फिल्में देते रहते हैं. उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने भी बॉक्स ऑफिश पर जल्वा दिखाया है. भूल भुलैया 2 में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल करती दिखी हैं. ये फिल्म पांचवे हफ्ते के बाद भी लोगों को काफी पसंद आ रही है और जल्द ही 200 करोड़ की कमाई को छू लेगी. कार्तिक जल्द ही फिल्म शहजादा में भी एक्टर के लीड रोल में दिखने वाले हैं.