the kalamkar logo

Karisma Kapoor 90s Look: करिश्मा कपूर ने खुद अपनी पुरानी तस्वीर शेयर कर उड़ाया मजाक, घने जंगल में खड़ी होकर दे रही है पोज

Karisma Kapoorने हाल ही में सोशल मीडिया पर फ्लैश फ्राइडे तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में जंगल में खड़ी हुई नजर आ रही है। लेकिन तस्वीर के नीचे अगर  आप एक्ट्रेस का कैप्शन पर नजर डांलेगे तो आपको भी हंसी आ जायेगी।

 | 
Karisma Kapoor 90s Look

The Kalamkar, Viral Desk Karisma Kapoor Makes Fun on 90s Pose: 90 के दशक की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर वर्तमान की फिल्मों में नहीं नजर आती है. लेकिन लोगों के बीच उनका चार्म और क्रेज आज भी देखने को मिल रहा है. करिश्मा (Karisma Kapoor) ने ज्यादातर फिल्मों में गोविंदा के साथ स्क्रीन शेयर की और बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा हिट फिल्म भी एक्ट्रेस की गोविंदा के साथ की गई है. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस की ये तस्वीर काफी पुरानी है. यह तस्वीर 90 की फिल्म के गाने की सीन की है जिसमें वो पोज देती हुई नजर आ रही हैं. करिश्मा कपूर ने इस पुरानी फोटो में 90s के पोज का ऐसा मजाक बनाया है कि फैंस के साथ साथ वह भी इस तस्वीर को देख हंस रही है। 

Karisma Kapoor old Photos-

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो ब्लैक एंड व्हाइट लुक में दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस इस फोटो में शर्ट चोली पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ वह पुराने स्टाइल की धोती वाली स्कर्टत और सर के उपर दुपट्टा लिए दिखाई दे रही है. यही नहीं गले में हैवी ज्वैलरी और बालों पर लगा मोर वाला मुकुट भी दिखाई दे रहा है. यह तो पुराने समय की करिश्मा की बात है लेकिन आज के दिन एक्ट्रेस की उम्र और खुबसूरती का मेल किया जाए तो वह अन्य एक्ट्रेस से काफी हॉट है। 

एक्ट्रेस ने लिखा ये कैप्शन

इस थ्रोबैक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- '90 के दशक में किस तरह का पोज होता था जब हमें किसी से बात नहीं करनी होती थी। (टॉक टू यू लेटर पोज).' फिल्मों की बात करें तो 'राजा हिंदुस्तानी', 'दिल तो पागल है', 'राजा बाबू', 'जानवर', 'हीरो नंबर 1', 'आशिक', 'अंदाज अपना अपना' के अलावा कई ऐस हिट फिल्में हैं जिसमें एक्ट्रेस का नाम शुमार है. आज के समय में भी कई ऐसी फिल्में है जिसमें एक्ट्रेस का जलवा देखने को मिलता है। 

'मर्डर मुबारक' में दिखाई देंगी करिश्मा 

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) इन दिनों 'मर्डर मुबारक' (Murder Mubarak) की शूटिंग में व्यस्त है। आखिरी बार एक्ट्रेस 'मेंटलहुड' वेब सीरीज में देखी गई थी. इस वेब सीरीज में करिश्मा कपूर के साथ संजय सूरी, संध्या मृदुल, शिल्पा शुक्ला और श्रुति सेठ भी दिखे थे।