the kalamkar logo

Kapil Sharma Mother In Show With Akshay: लोगों के घरों के आगे टोना टोटका करते थे कपिल शर्मा, मां ने खोली बचपन की पोल

Kapil Sharma Mother In Show With Akshay: कपिल शर्मा की मां ने कॉमेडियन को ही आड़े हाथ लिया है. हाल ही में हुए शो में कपिल की मां भी पहुंची है. जिसमें सेल्फी फिल्म के स्टार अक्षय भी नजर आए हैं. 

 | 
सिंदूर की पुड़िया से लोगों को डरता था कपिल

The Kalamkar, Viral Desk सोशल मीडिया पर कपिल की माता जी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो शो का ही है. वीडियो में देखा गया है कि कपिल की मां अपने बेटे के पुराने किस्से सुनाती है. हर वो बता बताती है जो बचपन में कपिल शर्मा किया करते थे. कपिल की मां ने कहा है कि उसका बेटा बचपन में बहुत शरारती हुआ करता था. शरारती तो अब भी बहोत है. लेकिन उस समय तो मेरे नाक में दम कर रखा था. 

अक्षय भी दिखे साथ 

इस वीडियो में सुपरस्टार अक्षय भी नजर आए हैं. जिसमें कपिल की मां बताती है कि कैसे उसका बेटा पड़ोसियों को परेशान किया करता था. कपिल की मां के मुताबिक कपिल बचपन से ही लोगों को परेशान करते आ रहे हैं. बचपन में कपिल इतना शरारती था कि लोगों के घरों के आगे सिंदूर की पुड़िया रख देता था. कपिल यह काम रात में करता था.

अक्षय कुमार ने लगाए खूब ठहाके

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म को लेकर काफी बीजी चल रहे हैं. लेकिन जिस तरह से फिल्म दिख रही थी. उतनी हिट हुई नहीं है. क्योंकि पहले दिन ही सीनेमाघरों में भीड़ नहीं देखने को मिली है. इसलिए फिल्म का प्रचार करने के लिए अक्षय कपिल के पास आए हैं. 

लेकिन इसी बीच कपिल की मां भी शो में दिखाई देती है और कपिल की जमकर धोती है. कपिल की मां ने शो में अलग ही रोनक लगा दी है. कपिल की मां अपने शरारती बेटे के बचपन के किस्से सुनाती है. वह बताती है कि कपिल बचपन से ही शैतान है. हर किसी को तंग करना इसका बचपन से ही पेशा है. खुद कपिल शर्मा ने शो से एक क्लिप पोस्ट किया जिसमें उनकी मां और अक्षय ने पंजाबी में बातचीत की। देखें वायरल वीडियो..

वीडियो में अक्षय कुमार ने कपिल (Kapil Sharma) की मां से उनके बचपन को लेकर कई सारे प्रश्न करते हैं. जिसका मां बहुत ही मजेदार अंदाज में जवाब देती है. कपिल की मां जनक रानी ने कहा कि कपिल बचपन में शरारती नहीं था। इस पर अक्षय हैरान रह गए और उन्होंने कहा "अगर वह शैतान नहीं है तो इसका मतलब ये है कि दुनिया में एक भी लड़का शरारती नहीं है. दुनिया में शरारत ही कपिल ने शुरु की है. मां की ये बात सुनने के बाद दर्शक हंसी से झुम उठते हैं.

कपिल शर्मा की खुली पोल

इसके बाद खुद कपिल शर्मा ने मां (Kapil Sharma Mother) को बताया कि कैसे उन्होंने लोगों के घरों के आगे पुड़िया रखी थी. जिसके बाद मां किस्से के बारे में बताते हुए कहती है कि कपिल बचपन में रात होते ही लोगों के घरों के आगे सिंदूर की पुड़िया रखकर आता था. जिसके बाद लोग सुबह उठते दो देखते की हमारे घर पर किसी ने टौटका कर दिया है. वह सोचते रहते कि किसने हमारे घर के बाहर जादू टोना कर दिया। ये सुनते ही अक्षय और कपिल हंसी से लौट पौट हो जाते हैं.

कपिल शर्मा की मां का किस्सा

इसके बाद, कपिल ने अपनी मां से पूछा कि वो कौन सी फिल्म थी जो अपने पापा के साथ सिनेमा में देखने गई थी. तो मां कहती है कि वह 1978 में एक फिल्म मैं तुलसी तेरे आंगन की देखने गई थी. लेकिन जब वह अंदर गई तो अंधेरा देखा लगा कि कहीं उसके पति उन्हें इसमें धक्का देने तो नहीं लेकर आए हैं. कपिल की मां कहती है कि इसके पापा मुझसे बहुत स्मार्ट थे . तो मुझे अक्सर यह डर लगा रहता था.