the kalamkar logo

Kailash Kher attack: कैलाश खेर के साथ स्टेज प्रोग्राम में हुए बदसलुकी, लड़कों ने मुंह पर मारी पानी की बोतल, देखें वायरल वीडियो

Kailash Kher attack: कैलाश खेर का आवाजा का जादूगर कहा जाता है. वह जहां भी जाते हैं तो अपना जलवा अक्सर बिखेरते हैं. 

 | 
कैलाश खेर पर लाइव के दौरान हुआ अटैक

The Kalamkar, New Delhi हाल ही में कैलाश खेर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिसमें वह एक उत्सव के दौरान स्टेज पर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन बाद में उनके साथ ऐसा होता है कि उसकी उम्मीद कोई फैंस नहीं कर सकता है. 

जी हां, कैलाश खेर स्टेज पर गाना गा रहे होते हैं, तभी दो लड़के उनके मुंह पर पानी की बोतल मारते हैं. लेकिन बाद में वह लड़के पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं. देखें आगे क्या हुआ.

Hampi Utsav: कर्नाटक में तीन दिन के हम्पी महोत्सव हो रहा है. जिसमें हर तरह के सिंगर अपनी हुनर पेश कर रहे हैं. इस महोत्सव में कैलाश खेर भी आये थे जिन्होंने सारी जनता को अपने गाने की धून पर नचाया है.

लेकिन बाद में जिस तरह का सलूक फैंस कैलाश के साथ करता है वह वाकई शर्मसार करने वाला है. जब कैलाश गाना गा रहे होते हैं तो दो लड़के उनके मुंह पर पानी की बोतल मारते हैं. 

कैलाश खेर पर फैंक पानी की बोतल 

जानकारी के मुताबिक, कैलाश खेर हम्पी उत्सव में गाना गा रहे होते हैं. तभी वहां भीड़ में से दो लड़के कैलाश के उपर पानी की बोतल फैंकने लगते हैं. बता दें कि ये हादसा कल यानी रविवार को हुआ है. बोतल फैंकने वाले लड़कों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस उत्सव का उदघाटन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया था.


कई बॉलीवुड और कन्नड़ सिंगर्स ने इस महोत्सव में भाग लिया था. लेकिन कैलाश के साथ ऐसा होगा ये उम्मीद किसी को नहीं थी. बता दें कि इसमें वर्ल्ड हेरिटेज साइट की महिमा दिखाने के लिए एक साउंड और लाइट शो भी देखने को मिले थे. इवेंट में कन्नड़ प्लेबेक सिंगर अर्जुन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भात ने भी भाग लिया था.

कैलाश खेर की गायकी की दी जाती है मिसाल 

आज भी लोग कैलाश खेर के गानों को बहुत पसंद करते हैं. इनका नाम बॉलीबुड के टॉस सिंगर में आता है. कैलाश खेर ने इंडस्ट्री को की हिट गाने दिये हैं, जैसे की अल्लाह के बदें हस्दे... तो रूह को छू लेता है. ऐसे ही कई दर्द भरे गाने कैलाश जी ने गाये हैं. यदि आप भी कैलाश खेर के फैन हैं तो अपने सबसे पसंदिदा गाने के बारे में बतायें.