K Viswanath Death News: निर्देशक के विश्वनाथ का हुआ देहांत, 92 की उम्र में भगवान से की मुलाकात
K Viswanath Death News: तेलुगू सिनेमा से दिल को ठेस पहुंचाने वाली एक खबर सामने आई है. खबर मिली है कि दिग्गज डायरेक्टर के. विश्वनाथ भगवाने को प्यारे हो गये हैं.

The Kalamkar, Newz Desk तेलुगू सिनेमा में जब भी किसी मेहनती डायरेक्टर की बात आती है तो सबसे पहले डायरेक्टर के. विश्वनाथ का नाम लिया जाता है, लेकिन हाल ही में खबर सामने ई ही कि एक्टर का देहांत हो गया है. 92 साल की उम्र में डायरेक्टर ने दुनिया को अलविदा कहा है.
के विश्वनाथ 92 साल के थे और साल 2016 में उन्हें दादा साहेब फाल्के सम्मान से भी प्रोत्साहित किया गया था. क्योंकि जितना योगदान इस डायरेक्टर का इंडस्ट्री में रहा है, ऐसा किसी ने पहले नहीं दिया है. बता दें कि फैंस उनहे सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दे रहे हैं.
2010 में आई थी लास्ट मूवी
गुरुवार रात को उम्र संबंधित बीमारियों से ग्रसित के विश्वनाथ ने हैदराबाद में अपनी शरीरी को त्याग दिया है. अब बात करें अभीनेता के करियर की तो उन्होंने अपनी लास्ट फिल्म 2010 में की थी और अपने करियर का आगाज 1965 से किया था.
देखा गया है कि वह लबें समय तक इस दिग्गज ने इंडस्ट्री का सहयोग किया था. आत तेलगू इंडस्ट्री जो भी है इसी दिग्गज की वजह से है. एक खास बात और कि इस दिग्गज ने अपनी लास्ट फिल्म बहुत ज्यादा उम्र में की थी, जो 2010 में रिलीज हुई थी.
विश्वानाथ ने कई खिताब किये थे अपने नाम
के विश्वनाथ एक निर्देशक होने के साथ एक अभिनेता भी थे और 'कालीसुंदरम रा', 'नरसिम्हा नायडू', 'टैगोर' और 'मिस्टर परफेक्ट' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. इसी के साथ के विश्वनाथ ने कई रिकोर्ड भी अपने नाम किये हैं.
जिसमें जिन में पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, साथ राज्य नंदी पुरस्कार, 10 फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण और हिंदी में एक फिल्मफेयर भी शामिल है. इसी के साथ उनहें साल 1992 में आंध्र प्रदेश राज्य रघुपति वेंकैया पुरस्कार और नागरिक सम्मान पद के रुप में सम्मानित किया गया था.