the kalamkar logo

Janhvi Kapoor ने पहनी ग्रीन कलर की लॉन्ग लास्टिक ड्रेस, पिछे से ठीक करने के चक्कर में फैंस को दिखा बैठी अपने दोनों....

जान्हवी कपूर का नाम आज के दिन देश की जानी मानी अभीनेत्रियों में शामिल किया जाता है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान जाहन्वी कपूर उप्स मोमेंट का शिकार हुई है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. 

 | 
ड्रेस ठीक करने के चक्कर में जाह्नवी ने दिखाये दोनों..

The Kalamkar, Viral Desk Janhvi Kapoor ने हाल ही में मुंबई एक इवेंट में स्पॉट हुई है. इस इवेंट में जाह्नवी के लुक ने बहुत सुर्खियां बटोरी है. आप देख सकते हैं कि कैसे एक्ट्रेस अपनी लॉन्ग ड्रेस को संभाल नहीं पा रही है ऐसे में वह अपने कुछ बॉडी पार्टस् भी फैंस को दिखा देती है. वायरल वीडियो के नीचे फैंस ने बहुत ही मजेदार कोमेंट दिये हैं. 

सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है कि श्रीदेवी की बेटी का वीडियो 

इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक्ट्रेस यलो आउटफिट में नजर आईं, लेकिन रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए वह लड़खड़ाती दिख रही है. 

जाह्नवी कपूर का हॉट लुक

उसी दौरान Janhvi Kapoor की ड्रेस कुछ इस तरह से उलझ जाती है कि वह सही करने के लिए नीचे होती है. इसी दौरान कोई कैमरे से जाह्नवी की वीडियो शूट कर लेता है और यह वीडियो अब लगातार एक्ट्रेस को ट्रोल कर रही है. 

Janhvi Kapoor से नहीं संभली ड्रेस 

लुक के कारण ट्रोल हुई जाह्नवी

जान्हवी के इस वीडियो में वह रेड कार्पेट पर जाते हुए दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस कई बार कैमरे के सामने अपनी ड्रेस को संभालती हुई भी दिखाई दीं। लेकिन इस घटना से जान्हवी के चेहरे का कॉन्फिडेंस कम नहीं हुआ। 

जब पैपराजी ने उनके लुक की तारीफ की, तो उन्होंने जवाब में कहा, 'बहुत ओवरएक्टिंग कर रहे हैं आप लोग आजकल, सब सुन रही हूं मैं।' इस दौरान वह अचानक अपनी ड्रेस में फंस जाती हैं और गिरते गिरते बच गईं। हालांकि, तुरंत उनके स्टाइलिस्ट ने उन्हें संभाल लिया। 

जाह्ववी कपूर का लेटस्ट लुक

फैंस ने कही ये बात 

जब भी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है तो उसके नीचे फैंस के रिप्लाई आना तो आम बात है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने उनके ड्रेसिंग सेंस पर तरह तरह के कोमेंट कर रहे हैं. 

जाह्नवी का नया लुक

एक युजर ने कहा- अरे ये तो द्रोपदी की साड़ी है. वहीं दुसरा युजर कहता है कि जब संभले ना तो पहनना जरुरी है क्या. कुल मिलाकर जाह्नवी को इस ड्रेस के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.