the kalamkar logo

Ishita Dutta फ्लोरल गाउन में अपने पति के साथ बेबी बंप की तस्वीरें की शेयर, शादी के 6 साल बाद बनने जा रही है मां

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'दृश्यम' में नजर आ चुकीं 32 साल की एक्ट्रेस इशिता दत्ता गर्भवति है और जल्द ही मां बनने जा रही है। हाल ही में एक्ट्रेस मैटरनिटी शूट करवाया है, जिसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से(Ishita Dutta baby bump Photos) वायरल हो रहा है।

 | 
इशिता दत्ता बेबी बंप फोटोज

The Kalamkar, Viral Desk वीडियो में इशिता फ्लोरल हाई स्लिट गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट (Ishita Dutta baby bump Photos) करते हुए दिखाई दे रही है।मैटरनिटी शूट के दौरान इशिता ने अपने पति के साथ बेहतरीन पोज दिये हैं. फैंस को इशिता के ये लुक काफी पसंद आ रहा है। इशिता की लाइफ में ये पल शादी के 6 साल बाद आया है।

दिल से बधाई दे रहे हैं फैंस 

एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर फैंस बधाई देते हुए दिखाई दे रहैं। वीडियो के नीचे युजर्स ने जमकर कोमेंट बरसाए हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मैम आप इस लुक में बहुत प्यारी लग रही है। दुसरे यूजर ने लिखा है कि दोनों साथ में राधा कृष्ण की तरह लग रहे हो. आपके जीवन में खुशियां ऐसे ही बने रहे। तो वहीं तीसरे ने लिखा, यह बहुत सुंदर है, आप दोनों का प्यार इस दुनिया में सबसे (Ishita Dutta baby Photos) अलग है। 

दृश्यम में अजय देवगन की बेटी का किया था रोल 

आपको याद होगा कि अजय देवगन की फिल्म दृश्यम नाम कैसे बॉक्स ऑफिस पर चमका था. अगर आपने ये फिल्म देखी है तो आप इशिता के बारे में भी जानते होंगे. जिन्होंने इस फिल्म में अजय देवगन की बेटी का रोल किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें इशित दत्ता फेमस एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं। इशिता ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू सिनेमा से ही की थी। उनकी पहली फिल्मी 'चाणक्युडु' (Ishita Dutta First Film)थी।

इशिता दत्ता और सेठ वत्सलय

वहीं बॉलीवुड में उन्होंने सबसे पहले अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम में भी काम किया था। इस फिल्म से ही एक्ट्रेस को पहचान मिलनी शुरु हो गई थी। अब तो हर जगह इशिता दत्ता का ही नाम चमक रहा है। 

अब देखना होगा अजय देवगन की इस फिल्म के तीसरे पार्ट में भी इन्हें मौका दिया जाता है या नहीं। इस पहले रिलीज हुए पार्ट में उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था। दृश्यम 2 में भी इशिता (Ishita Dutta In Drishyam)नजर आईं थी।

2017 में हुई थी शादी 

आपकी पता होगा कि इशिता दत्ता और वत्सल सेठी की शादी 2017 में हुई थी. 2017 में हुई शादी के बाद अब जाकर इशिता मां बनने जा रही है। आपको भी पता होगा कि शादी के 6 साल बाद मां बनने पर खुशी किस लेवल की होती है। 

इशिता दत्ता बेबी पिक्स

इशिता ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'वत्सल के साथ, यह निश्चित रूप से पहली नजर में होने वाला प्यार नहीं था. शादी करने से पहले ये दोनों एक अच्छे दोस्त थे. लेकिन पता ही नहीं चला कि कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई। 

दोस्ती प्यार मे बदली...

इसके बाद इशिता कहती है हमारी ये दोस्ती प्यार में बदल रही थी। हमारा शो खत्म होने के बाद भी हम एक-दूसरे के साथ बातचीत किया करते थे. जल्द ही हमें एहसास हुआ कि हम एक दुसरे के साथ खुश रह (Ishita Dutta Love Story)सकते हैं। 

हमारी प्रेम कहानी हर कपल की तरह नॉर्मल ही है। हमारी स्टोरी में अलग कुछ नहीं है। छह महीने के भीतर हम शादी के बंधन में बंध गये। उसके बाद से हम दोनों एकसाथ बहुत खुशी से रहते हैं। लेकिन अब ये खुशी प्रेग्नेंट होने के बाद कुछ अलग ही हो रही है।