the kalamkar logo

Isha ambani in met gala: ईशा अंबानी ने इंवेट में लूटी महफिल, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी रह गई पीछे

Isha ambani met gala 2023:इस साल मेट गाला में फैशन का जलवा बिखेरने के लिए बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी Isha Ambani भी किसी से पीछ नहीं रही हैं। बिजनेसमैन की बेटी के आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी पीछे रह गई है। 

 | 
ईशा अंबानी के लुक के आगे आलिया, प्रियंका भी हुई फेल

The Kalamkar, Viral Desk isha ambani met gala 2023: दुनिया के सबसे मशहूर फैशन इवेंट मेट गाला में हॉलीवुड और बॉलीवुड ने अपने कूल लुक्स से हर किसी को अपना दिवाना बनाया है. मेट गाला में फैशन का जलवा बिखेरने वालों की लिस्ट में एक्ट्रेसेस ही नहीं बल्कि भारत के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी Isha Ambani का नाम भी इस सूची में शामिल हो गया है. जी हां इस बार के इवेंट में मुकेश अंबानी की बेटी ने भी हिस्सा लिया है। ईशा अंबानी ने मेट गाला ईवेंट में ब्लैक ड्रैस में दस्तक दी है। ईशा अंबानी का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ईशा कई सालों से मेट गाला की सदस्य बनी हुई है। 

मेट गाला में ईशा अंबानी का ये लुक 

बता दें कि बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी isha ambani ने इस साल नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर Prabal Gurung की डिजाइन की हुई ब्लैक सैटिन साड़ी गाउन ड्रेस पहनी हुई है। ईशा अंबानी के इस डिजाइनर ग्लैमरस क्रेप आउटफिट को हजारों क्रिस्टल और मोतियों के द्वारा तैयार किया गया है. बिजनेसमैन की बेटी के लुक की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

isha ambani met gala looks 2023

ऐसा पहली बार नहीं है जब भारत के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी मेट गाला में हिस्सा लिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है क्योंकि इससे पहले भी isha ambani इस मेट गाला का हिस्सा रह चुकी है। इससे पहले साल 2019 में हुए मेट गाला में Isha Ambani ने डिजाइनर Prabal Gurung की डिजाइन की हुई प्रिंसेस गाउन पहनी हुई दिखाई दी है। 

जिसके साथ ईशा ने एक्सक्लूसिव डायमंड ज्वेलरी कैरी की हुई थी. ईशा डायमंड काफी पसंद करती है। इसी कारण से वह बड़े ईवेंट्स में डायमंड सेट में नजर आती हैं। डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा बताया गया है कि ईशा की ड्रेस को बनाने में 350 घंटे से ज्यादा समय लगा है। कुलमिलाकर एक्ट्रेस लुक भी isha ambani के सामने फिके पड़ गये हैं।