Irrfan Khan Death Anniversary: Bollywood और Hollywood में देश का नाम रोशन करने वाले इरफान के निधन को 3 साल हुए पूरे
Irrfan Khan Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Bollywood actor Irrfan Khan) की याद तो हर फैंस को आती है। लेकिन आज इस महापुरुष को गये हुए 3 साल हो चुके है.

The Kalamkar, Viral Desk आज के दिन हर फैंस Irrfan Khan Death Anniversary के नाम पर कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहे हैं। देखा गया था कि जिस दिन इस नायक का (Irrfan Khan Death News) निधन हुआ था. उस समय लोगों में उनकी पहचान किसी भगवान से कम नहीं थी।
Irrfan Khan Death Anniversary Full Detail News: अभीनेता के जाने के बाद उनके परिवार को भी काफी मुशिबतों का सामना करना पड़ा है. उस समय से लेकर आज तक इनका परिवार परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इरफान के बेटे बाबिल हर पल अपने पिता की यादों में खोए रहते हैं।
वह अपने पिता के साथ अपने अनुभव अपने प्रशंसकों के साथ (Irrfan Khan Death Anniversary) शेयर करते रहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के ही दिन (Irrfan Khan Death Anniversary) ही इस अभीनेता निधन हुआ था. इसी के साथ इरफान के बेटे ने एक तस्वीर शेयर कर अपने पिता की कमी को एक पोस्ट के द्वारा ब्यां किया है.
बेटे ने शेयर की पिता की एक पुराना तस्वीर
Babil Khan ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने पिता के बिना हो रही है कमियों के बारे में जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि उन्हें घऱ के सभी सदस्य किस प्रकार से याद करते हैं। इस फोटो में उनके पिता इरफान खान और मां सुतापा सिकदर (Irrfan Khan Death News) भी दिखाई दे रही है। दोनों एक झील पर बोटिंग का लुप्त लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो बहुत प्यारी है और इरफान के फैन भी इस फोटो को देख खुद को रोने से रोक नहीं पा रहे है।
इसके साथ बेटे बाबिल ने लिखा जिसे फैंस के साथा साझा किया है। इसमें वह अपने पिता को याद कर इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर उस समय की है, जब वह अपने पिता के साथ नॉर्वे में लाइट डांस देखने गए थे.
उसे अपने पिता द्वारा उस समय लगाए गए इत्र की महक आज भी उनके बदन से आ रही है. बेटा कहता है कि वह उस खुशबू को कभी नहीं भूलने वाले हैं. उन्हें अपने पिता के साथ बिताया एक एक पल याद है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता की यादों के कारण आगे नहीं जा पा रहे हैं। वे ऐसा नहीं करना चाहते हैं।
Irrfan Khan Death Anniversary पर फैंस भी हुए भावुक
इसके अलावा उन्होंने अपने पिता के नाम एक कविता भी लिखी है, जिसमें वह अपने पिता के साथ बिताए पल को एक राग के द्वारा पेश करते हैं। बाबिल कहते हैं कि उनके ख्यालों में आप आज भी जिंदा है. मुझे सांस की आवाजे सुनाई देती है। उनके पिता मौन की खोजबीन करते रहते थे।
उन्हें भी अपने पिता की ये बात बहुत बार याद आ जाती है. बाबिल का ये नोट हर फैंस को रुला रहा है. अभिनेता आमतौर पर अपने पिता से जुड़ी कोई न कोई याद इंटरनेट पर शेयर करते रहते हैं.
एक्टिंग की दुनिया में शामिल होने जा रहे हैं बाबिल
बता दें कि इरफान खान का निधन 20 अप्रैल, 2020 को हुआ (Irrfan Khan died on April 20, 2020) था.
मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेता एक दुर्लभ दिमागी बीमारी का शिकार थे.
53 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली थी।
इसके बाद से इरफान के परिवार का ये सफर मुश्किलों से भरा रहा है।
बता दें कि अब इरफान के बेटे बाबिल फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं.
वह भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं।
Irrfan Khan Death Anniversary Full Detail News
इरफान खान ने मकबूल, द लंच बॉक्स, पान सिंह तोमर, हासिल, लाइफ ओप पाई, अंग्रेजी मीडियम, हिंदी मीडियम, करीब करीब सिंगल, कारवां और पीकू जैसी फिल्मों में कार्य किया है. आज भी अभीनेता की इन फिल्मों को हिट लिस्ट में शामिल किया जाता है।
रंगमंच की दुनिया में आज भी इरफान के मुकाबले का अभीनेता नहीं है. उस सितारे की जितनी प्रसंसा की जाए उतनी ही कम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ऑस्कर के 93वें संस्करण में भी इरफान खान को याद किया जा रहा है। उम्मीद है कि The Kalamkar की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।