the kalamkar logo

Indian Idol Season 13: इस वीकेंड शो में शिरकत करेंगे प्यारेलालजी और श्रेया घोषाल, लता मंगेशकर को श्रद्धांजली देते हुए की जायेगी मां सरस्वती की आरती

Indian Idol Season 13 : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' में इस बार उन लोगों को शामिल किया जाना है, जिनके नाम से ही सिंगिंग इंटस्ट्री खिल उठती है. देखें पूरा आर्टिकल...

 | 
Indian Idol Season 13 इस वीकेंड शो में शिरकत करेंगे प्यारेलालजी और श्रेया घोषाल

The Kalamkar, Viral Desk शनिवार को इस शो में जानी-मानी सिंगर श्रेया घोषाल की एंट्री होने वाली है, इस महान सिंगर के नाम से ही शो में अलग ही रोनक देखने को मिलती है. इस एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने जीवन के 21 साल दिये हैं. जिसको सेलिब्रेट करने के लिए इस सिंगर को बुलाया जा रहा है.

Indian Idol Season 13

वहीं रविवार को म्यूज़िक कम्पोजर प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा, श्रेया घोषाल के साथ मिलकर 'भारत की स्वर कोकिला' स्व. लता मंगेशकर के प्रभावी जीवन पर कुछ बातचीत करने वाले हैं, साथ ही सभी कंटेस्टेंट को इस महान सिंगर की उपलब्धियों के बारे में बताया जायेगा. 

श्रेया घोषाल और प्यारेलाल जी म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपने दौर के कुछ अनजाने किस्से सुनाकर कंटेस्टेंट्स का हौंसला उजागर करने वाले हैं। इतना ही नहीं, इस शो की शुरुआत में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते देते हुए मां सरस्वती की पूजा भी होने वाली है. 

Indian Idol Season 13

इस दौरान, एक प्यारी पहल करते हुए कंटेस्टेंट बिदिप्ता चक्रवर्ती श्रेया के बेटे के लिए एक बुनी हुई स्वेटशर्ट या स्वेटर तोहफे के रुप में देने वाली है. इसी समय में एक्ट्रेस अपनी दिल छू लेने वाली आवाज़ से सबका दिल जीतने वाले शिवम यह बताते हुए शरमा जाएंगे कि श्रेया उनके बचपन का क्रश थीं और उनके पास एक मग भी है, जिसपर श्रेया की छवि बनी हुई है. यह देखने के बाद फैंस में भी काफी उत्साह भी देखने को मिलने वाला है.
 
एक जिंदगी बदल देने वाले पल में सेंजुति श्रेया को अपनी एक कंपोजिशन सुनाएंगी, जिससे श्रेया इस बात से इतनी खुश होने वाली है कि वह अपना एक गाना रकॉर्ड करके अपनी इच्छा सबके सामने रखने वाली है. रविवार के दिन प्यारेलाल जी बताएंगे कि कैसे उन्होंने लता मंगेशकर से आशीर्वाद लेकर अपने संगीत के इस खुबसुरत सफर को शुरु किया था और कैसे कामयाबी मिली थी. इस बात को बताते हुए उनकी आंखे भी नम होंगी.

Indian Idol Season 13

इसमें आगे श्रेया भी लता जी के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा बतायेंगे. इस शाम को और भी यादगार बनाते हुए प्यारेलालजी वायलिन पर 'एक प्यार का नगमा है' की धुन भी बजाएंगी, जिसे सुनने के बाद वह इमोशनल होते भी नजर आने वाले हैं. 

इस पल इस खास पल में श्रेया घोषाल समेत सभी जज और कंटेस्टेंट्स लता जी की कुछ यादगार गानों को ट्रिब्यूट करते हुए नजर आने वाले हैं. उम्मीद है कि आपको शो की यह जानकारी काफी पसंद आई होगी. ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारी साइट को गुगल न्यूज पर फॉलो करें.