Indian Idol 13 Winner: देबोस्मिता को पछाड़कर ऋषि सिंह ने जीता खिताब, देखें क्या दिया है वीनिंग प्राइज
Indian Idol 13 Winner: इंडियन आइडल के इस सीजन के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक ऋषि सिंह ने इस बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया गया है. किसी ने ठीक ही कहा है कि अगर आप में मेहनत करने की लग्न होती है तो आप कुछ भी कर सकते हैं.

The Kalamkar, Viral Desk Indian Idol 13 Winner: टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक इंडियन आइडल का 13वां सीजन ऋषि सिंह के द्वारा जीत लिया गया है. देबोस्मिता रॉय इस सीजन में फर्स्ट रनर अप बनी हैं। शो की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट ऋषि सिंह हर फैंस के दिल पर छा रहे थे. आखिरकार मुश्किलों के इस दौर से गुजरने के बाद ऋतिक सिंह ने इस बार के सीजन को अपने काम कर लिया है.
जीतने पर दिये हैं इतने पैसे
अयोध्या ऋषि सिंह ने कोलकाता की देबोस्मिता रॉय को हराकर यह ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का वीनिंग प्राइज दिया गया है. सोनी लिव ने इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया है। शेयर करते ही लोगों के दिल में अलग ही लहर देखने को मिली है. फैंस ने पोस्ट देखते ही ऋतिक सिंह को बधाईयां देनी शुर कर दी थी.
Winner#rishisingh #indianidol #indianidol13 pic.twitter.com/3lHLztoGRx
— Indian Idol (@indian_idol13) April 2, 2023
टॉप 6 में किस-किसका नाम?
खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप 6 में Bidipta Chakraborty, Sonakshi Kar और कोलकाता की Debosmita Roy को शामिल किया गया था.इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के Chirag Kotwal और Shivam Singh को भी इस लिस्ट मे शामिल किया गया था. सीजन 13 के विनर ऋषि को शो के विनर की ट्रॉफी और प्राइज मनी के अलावा मारुति सुजुकी की तरफ से एक ब्रेजा कार को भी अपने नाम किया है.
विनिंग स्पीच पर विनर ने कही ये बात
शो का यह सीजन जीतने के बाद ऋषि ने विनिंग स्पीच में कहा, "मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने इंडियन आइडल 13 को अपने नाम कर लिया है. यह मेरी लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. मेरा बचपन का सपना आज जाकर पूरा हुआ है. यह फीलिंग मेरी जिंदगी की बेस्ट फिलिंग है.
#SuperExclusive#RishiSingh lifts the trophy of #IndianIdol SEASON 13!!
— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) April 2, 2023
Whereas #DeboshmitaRoy secured second position and #ChiragKotwal 2nd runner up as well!!@GossipsTv pic.twitter.com/LfyjBHBvoq
जब इस सीजन के विनर के तौर पर मेरा नाम अनाउंस किया गया तो यह मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है. इतने चहेते और पॉपुलर शो का विनर बनना इस लीगेसी को आगे ले जाने जैसा है।" ऋषि ने अपने सभी फैंस और परिवार तो तह दिल से धन्यवाद कर रहे हैं. फैंस को भी जज का ये फैसला बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.
सुहागरात से पहले हर लड़की को पता होनी चाहिए ये बातें, नहीं तो संबंध बनाने में आती है दिक्कत