the kalamkar logo

Hina Khan Bold Photos: हिना खान ने अपने कर्वी फिगर से मचाई तबाही, देखें एक्ट्रेस का लेटस्ट लुक

हिना खान का नाम आज के दिन देश की जानी मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस एक बार फिर अपने लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई है। 

 | 
hina khan New look

The Kalamkar, Viral Desk Hina Khan Bold Look:हिना खान के फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की तस्वीरों का इंतजार बेस्ब्री से करते रहते हैं. हिना खान ने एक बार फिर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस की रातों की नींद उड़ा दी है। दरअसल, हिना खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड को लेकर डीपनेक गाउन  पहना हुआ है और वह अपने इस लुक में काफी खास लग रही है। 

Hina Khan Bold Photos: Hina Khan created havoc with her curvy figure, see the latest look of the actress

हिना खान का नया लुक हुआ वायरल 

हिना खान ने हाल ही में अपना एक फोटोशूट किया है. इन तस्वीरों को हिना खाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

हिना खान ने दिये किलर पोज 

bold look

हिना खान ने अपने फोटोशूट के दौरान किलर पोज देती हुई नजर आ रही है. अब सोशल मीडिया पर तस्वीरें आते ही हिना खान की अदाओं को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 

हिना खान की खूबसूरती की हुई तारीफ

hina khan new bold look

हिना खान ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया है कि वह फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए इस लुक को रैडी किया है. फैंस को एक्ट्रेस का ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है। हिना खान की खूबसूरती की जबरदस्त तारीफ की जा रही है। 

हिना खान ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

hina khan bold

हिना खान ने डीप नेक गाउन पहनकर अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया है। हिना खान की तस्वीरें देखकर उनके फैंस आहें भर रहे हैं।

हिना खान ने कई अंदाज से क्लिक करवाए फोटोज

हिना खान ने कभी कैमरे की तरफ देखकर तो कभी साइड में देखते हुए इन तस्वीरों को क्लिक किया है। हिना खान की ये तस्वीरें फैंस के दिल पर कहर ढ़ाह रही है।

hina khan1

हिना खान की तस्वीरों पर हो रही चर्चा

हिना खान का बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. इससे पहले भी  एक्ट्रेस के कई ऐसे लुक वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नजर आ रही है। 

हिना खान अक्सर शेयर करती हैं बोल्ड तस्वीरें

हिना खान के लिए ये पहला मौका नहीं जब उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर किया है। हिना खान पहले भी कई बार ऐसे लुक को लेकर चर्चा में रह चुकी है। 

hina khann

हिना खान को ट्रोल्स ने बनाया निशाना

हिना खान की तस्वीरों की फैंस जहां तारीफ कर रहे हैं। वहीं, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने हिना खान पर ट्रोलिंग का धावा बोल दिया है. 

हिना खान को टीवी इंडस्ट्री से मिली पहचान

हिना खान ने तमाम टीवी सीरियल  से अभीनय किया है. लेकिन आज के दिन एक्ट्रेस बॉलीवुड में भी काम कर रही है। हिना खान की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से ही हुई थी। 

हिना खान ने फिल्मों में भी किया काम

हिना खान ने टीवी शोज करने के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी है. यहां तक की हिना खान ने जिन जिन फिल्मों में काम किया है वह लगभग सभी हिट रही है।