the kalamkar logo

Fashion Style: Urfi Javed ने टॉयलेट पेपर से ढ़का बदन, फैंस बोले- इससे तो साफ करते हैं...

Fashion Style:सोशल मीडिया की बोल्ड क्वीन कही जाने वाली Urfi Javed...का नाम तो आपने सूना ही होगा. अपने कपड़ों के रंगीले अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अपने नये लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई है. आइए देखते हैं ऐसा इस लुक में क्या है.

 | 
Urfi Javed ने टॉयलेट पेपर से ढ़का बदन, फैंस बोले- इससे तो साफ करते हैं...

The Kalamkar, Viral Desk स्टाइल क्वीन का नाम Urfi Javed को देना गलत नहीं है क्योंकि इससे ज्यादा कपड़ों के स्टाइल को शायद की दुनिया में किसी के पास है. उर्फी के कोई पता नहीं है कि वह कब कैसी ड्रेस बना ले. कभी कभी तो अपने स्टाइल के चक्कर में चोटें खा लेती है. पीछे बाइक की चैन से  बनाई ड्रेस ने उर्फी को काफी नुकसान दिया था. लेकिन हाल में उर्फी के इस नये लुक ने सोशल मीडिया पर तारिफों की सुनामी ला दी है.

जी हां, सोशल मीडिया पर उर्फी का टॉयलेट पैपर वाली ड्रेस तेजी से वायरल हो रही है. आपकी भी यह सुनकर यकीन नहीं हो रहा होगा. लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि उर्फी ने इस तरफ के आउटफिट को अपनाया है. इस बार के अंदाज ने लोगों को हैरान कर दिया है. 

Janhvi Kapoor New viral look: जान्हवी कपूर ने ग्रीन कलर की साड़ी में ढ़ाया कहर, तस्वीरें देख फैंस की रुकी सांसे

वीडियो शेयर कर दिखाया नया लुक

Urfi Javed ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे Urfi Javed ने पॉटी साफ करने वाले सामान से ड्रेस तैयार की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे उर्फी को देख लड़की बोल रही है कि अरे मम्मी कहां गए सारे टॉयलेट पेपर...कल ही तो लाए थे.. इतने में वह हैरान होकर सामने देखती है और कहती है यहां तो बस एक बार Urfi Javed आई थी.

​​​​​​Janhvi Kapoor New viral look: जान्हवी कपूर ने ग्रीन कलर की साड़ी में ढ़ाया कहर, तस्वीरें देख फैंस की रुकी सांसे

जिसके बाद Urfi Javed टॉयलेट पेपर से बनी ड्रेस पहन सबके सामने आती है. आप देख सकते हैं कि उर्फी इस लुक में कितनी अजीब लग रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी ने टॉयलेट पेपर से एक स्टाइलिश स्कर्ट और वन शोल्डर टॉप बनाया. 

ये कपड़े भी टॉयलेट पेपर के द्वारा तैयार किये गये हैं. इस ड्रेस के उपर बड़े - बड़े फूल भी टॉयलेट पेपर से ही बने हैं. हमेशा की तरह इस बार भी Urfi Javed अपने इस अंदाज में काफी अलग लग रही है. लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन Urfi Javed अपने इस स्टाइल का बदलने का नाम ही नहीं ले रही है. 

सोशल मीडिया यूजर्स ने कही ये बात 

आपने देखा होगा कि ऐसे युजर्स उर्फी की वीडियोज् पर कोमेंट देते हैं. ऐसा ही इस वीडियो के नीचे देखने को मिला है. इरफान ने लिखा, रमजान है दीदी ऐसा मत करो. 

Janhvi Kapoor New viral look: जान्हवी कपूर ने ग्रीन कलर की साड़ी में ढ़ाया कहर, तस्वीरें देख फैंस की रुकी सांसे

वहीं  नदीम ने लिखा, अरे रमजान के नाम पर इसे रोक दो यार. एक यूजर ने लिखा- कहां से लाती हो ऐसी सोच. सबसे बेशर्मी वाला कोमेंट तो यह युजर देता है जो कहता है- इससे तो पॉटी साफ की जाती है ना.