the kalamkar logo

सुहागरात से पहले हर लड़की को पता होनी चाहिए ये बातें, नहीं तो संबंध बनाने में आती है दिक्कत

First Night Tips: अपनी शादी को लेकर हर लड़की के कुछ सपने होत हैं और वह उत्सुक भी बहुत ज्यादा होती है. लेकिन कुछ एक चिताएं उसे बार बार परेशान करती है. सबसे ज्यादा तो चिंता सुहागरात को लेकर ही होती है. 

 | 
सुहागरात से पहले हर लड़की को पता होनी चाहिए ये बातें

The Kalamkar, Viral Desk सुहागरात को लेकर हर दुल्हन के मन में सैंकड़ों सवाल होते हैं. लेकिन सुहागरात के बाद ये सारे सवाल साफ हो जाते हैं. सुहागरात पर आपने देखा होगा कि पहले ही तैयारियां शुरु कर दी जाती है. ताकि दुल्हा दुल्हन को किसी भी प्रकारी की परेशानी ना आए. आज हम हर लड़की को सुहागरात पर ध्यान रखने के वाली इन 10 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर दुल्हन को शादी से पहले पता होनी जरुरी है. 

1. अतीत को भूल जाएं !

अगर कोई लड़की शादी के बाद भी अपने अतीत में रहती है तो वह आगे जाकर घऱ को नहीं बसा पाती है. आपकी अतीत को याद कर अपने नए रिश्ते को नहीं खराब करना चाहिए. किसी को पता नहीं होता है कि अतीत अच्छा हो या बूरा. लेकिन वर्तमान बेहतर होता है तो अतीत को भूला देने में ही भलाई होती है. 

वरना ये चीजें सबकुछ बर्बाद कर देती है। देखा गया है कि आज के समय में ज्यादातर रिश्ते तो अतीत के कारण ही खराब होते हैं. लेकिन सुहागरात का वक्त आपके पार्टनर का होता है इसके रोमांस को कभी भी ना खराब करें और आगे के जीवन के बारे में अपने पार्टनर से बातचीत करें.

2. सुहागरात को बना दें स्पेशल 

शादी को लेकर प्लानिंग तो आज के दिन हर कोई करता है, लेकिन देखा गया  है कि सुहागरात को लेकर कोई प्लानिंग नहीं करता है. सुहागरात भी शादी का ही एक पार्ट कहा जाता है. लेकिन ये शादी के बाद ही पूरा किया जाता है. यह कपल के लिए बहुत ही खास रस्म होती है. 

ऐसा कोई मंत्र नहीं है जो सुहागरात को परफेक्ट बना सकता है. इसे और कोई नहीं बल्कि खुद आप ही इसे मस्त बना सकते हैं. बस खुद को इसके लिए तैयार रखें। इस रात में सबसे ज्यादा जरुरी होता है अपने पार्टनर के साथ घूलना मिलना। 

आप जितना अपने पार्टनर के साथ बातचीत हंसी मजाक करेंगे , वही उतना ही रोमांटिक होने वाला है. ऐसा भी हो सकता है आपका पार्टनर भी नर्वस हो, लेकिन आपको इस स्थिति में अपने साथी का  साथ देना है, नहीं  तो आप अपने साथी को नाराज कर सकते हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके साथ के लिए यह पल बहुत यादगार होता है. 

3. सुहागरात पर कभी ना करें ये काम 

ये बातें इसपर भी डिपेंड करती है कि आप दोनों एक- दूसरे को परखते हैं या नहीं. ये नहीं है कि आप अपने पार्टनर के साथ फिजिकल होना शुरु हो जाओ. फर्स्ट टाइम में फिजिकल होना किसी भी लड़की के लिए सही नहीं होता है. अजीब जरुर लग सकता है। यहीं बातें आपके पार्टनर के साथ होना लाजमी है तो आपको इस स्थिति में अपने साथी का साथ देना है और उसे खुद को ऐसा करने के लिए उत्साहित करना है. 

4. कपड़ों पर दें खास ध्यान 

अपने इस विशेष दिन को पूरी तैयारी से फेश करें. क्योंकि यह पल इंसान की लाइफ में केवल एक ही बार आता है इसके व्यर्थ में ना जाने दें. सुहागरात को इंजॉय करने से पहले ये जरुर देख लें कि आपके कपड़े आरामदायक है या नहीं. क्योंकि जब आप पार्टी वियर में होते हैं तो आपका पार्टनर अच्छा फील नहीं करता है. रोमांस करने में भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

5. कभी ना रखें ये उम्मीद 

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि सुहागरात आपके लिए थोड़ा अजीब तो हर कपल को लगता है. अब ये आपके उपर डिपेंट करता है कि आप इस रात को कैसे हसीन बनाते हैं. ज्यादातर लोगों के दिमाग में वर्जिनिटी को लेकर बहुत सारे तुच्छ सवाल होते हैं. ऐसें में हर इंसान को ऐसी सोच को बाहर रख ही अपनी सुहागरात की ओर जाना चाहिए. आपकी यही बात इस रात को और ज्यादा हसीन बना सकती है.