the kalamkar logo

Dahaad Web series Review in hindi: सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' ने लूट ली महफिल, एक बार फिर होगी मस्ती

Dahaad Web series Review: सोनाक्षी सिन्हा स्टारर वेब सीरीज़ धड़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा ने पुलिस ऑफिसर का किरदार किया है। वेब सीरीज को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस का यह पहला ओटीटी प्रोजेक्ट है जिसमें वह फैंस द्वारा खुब सुर्खिंयां बटोर रही है। 

 | 
Review in hindi

The Kalamkar, Viral Desk दबंग फिल्म में सलमान के साथ जल्वा दिखाने के बाद एक्ट्रेस ने अब दंबग सीरीज पर काम करना  शुरु कर दिया है। क्या आपने कभी सोचा था कि उनकी रज्जो (सोनाक्षी सिन्हा) भी अब सलमान के बिना भी बड़े पर्दे पर जल्वा दिखाने वाली है. नहीं ना, सीरीज रोर में सोनाक्षी की 'दहाड़' हर किसी को अपना दिवाना बना रही है। बता दें कि इस फिल्म में सलमान ने चुलबुल पांडे का रोल किया है। लेकिन अब सोनाक्षी एक गुस्सैल महिला के रोल में दिखाई दे रही है। क्राइम, मिस्ट्री, थ्रिलर सीरीज Roar को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर दिया गया है. तो आइए देखते हैं सीरीज (Dahaad Web series Review in hindi) का रिव्यू।

Director: रीमा कागती, रुचिका ओबेरॉय

सबसे पहले बात करते हैं फिल्म की कहानी की, तो यह राजस्थान के एक छोटे से कस्बे मंडावा की कहानी है, जहां गरीब परिवारों की कई मासूम लड़कियों के साथ गलत काम किया जाता है। इन बच्चियों को प्रेमजाल में जानबूझकर फंसाया जाता है। 

शादी का झांसा दिया, फिर शारीरिक संबंध बनाकर उनपर बार बार अत्याजार किया जाता है। अंजलि भाटी (सोनाक्षी सिन्हा) जो इस फिल्म मे पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही है। वह इस मामले की जांच करने का जिम्मा अपने कंधों पर लेती है। जो सीरियल किलर आनंद स्वर्णकार (विजय राज) को किसी भी कीमत पर सलाखों के पीछे डालने की कोशिश करती है। लेकिन पर्याप्त सबूत ना मिलने के कारण ये मुमकिन नहीं हो पाता है। 

राजस्थान की 1-2 बच्चियों की मौत के मामले से शुरू हुई ये मर्डर मिस्ट्री 29 बच्चियों के मामले तक पहुंच जाती है। मामला बहुत ही गंभीर हो जाता है। बार बार बच्चियों के साथ गलत काम करने के मामले आने शुरु हो जाते हैं. आनंद सालों से लड़कियों को फंसाकर उनके साथ गलत काम किये जा रहा था. वह सादी का झांसा देकर उनके साथ संबंध बनाता है और बाद में उनसे दूरी बनानी शुरु कर देता है। 

यही नहीं कई बच्चियों के साथ संबंध बनाने का बाद उन्हें मार भी देता है। लेकिन कब तक होने वाला था? अपराधी और पुलिस के बीच इस लुकाछिपी की ये कहानी बहुत से मोड़ लेती है। 29 लड़कियों की हत्या के मामले का अंतिम परिणाम क्या है? क्या आनंद पकड़ा गया है? अब आपको यही जानने के लिए आपको सीरीज को देखना होगा. इस फिल्म से देश की लड़कियों को अपने प्रेम प्यार से सावधान रहने की सीख भी मिलती है. 

सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग ने  फैंस का जीता दिल 

विभाग। दबंग लेडी पुलिस इंस्पेक्टर का रोल सोनाक्षी ने दिल से पूरा किया है. हर फैंस शत्रुघन सिन्हा की बेटी की तारीफ कर रहा है। युजर ने कहा है कि बेटी अपने पिता पर गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सीरीज उनका ओटीटी डेब्यू है। जबकि उन्हें हास्य भूमिकाओं में कम आंका जाता है, गंभीर भूमिकाओं में उनका किरदार और भी ज्यादा सराहनिय होता है। उन्होंने एक आम महिला इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है। सीरीज बहुत ही गजब बनाई गई है। 

इस किरदार के लिए उनकी मेहनत का नजारा बखुबी देखने को मिल रही है। लेकिन एक बात तो है कि इससे पहले एक्ट्रेस को ऐसी एक्टिंग करते हुए नहीं देखा गया है। पहली बार ऐसे किरदार को इतने अच्चे तरीके से करना उनकी स्किल का प्रदर्शन देती है। 

सीरियल किलर विजय राज के काम पर शक की कोई गुंजाइश नहीं है। उनका काम तो हर बार की तरह बोल रहा है. डार्लिंग्स का हमजा हो या दाहद का आनंद... ग्रे शेड को रोल में वह काफी शानदार लग रहे हैं। बाकी कलाकारों में गुलशन देवैया, सोहम शाह ने भी बहुत अच्छा काम किया है। वेब सीरीज की कास्टिंग काबिल ए तारिफ रही है। हर किरदार ने पूरा 100 प्रतिशत दिया है।

इस जगह पर दिखी कमी 

यह सीरीज राजस्थान में शूट किया गया है। पूरी फिल्म में आपको राजस्थान का नजारा ही देखने को मिलने वाला है। सीरीज की जितनी तारिफ की जाए उतनी ही कम है। ऐसे में अगर आप सोचते हैं कि इसमें आपको रंगीन राजस्थान की जीवंत झलक देखने को मिलने वाली है तो आप इसकी आशा ना ही करें तो ठीक है। क्योंकि इस सीरीज में आपको ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलने वाला है। 

दूसरे, श्रृंखला बहुत अनुमानित होने वाला है। पहले एपिसोड से ही पता चल जाता है कि आखिर कातिल कौन है। कैसे वह पुलिस के रडार पर आता है, कैसे पकड़ा जाता है, ये पूरा नजारा आपको पहले एपिसोड में ही देखने को मिलने वाला है। यह बहुत अच्छा होता अगर वह यात्रा शक्तिशाली मोड़ों और मोड़ों से औऱ ज्यादा भरी होती। लेकिन इसमें आपको कुछ निराशा मिलने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सीरीज कई जगहों पर खिंची हुई और उबाऊ लगती है।

शिक्षा 

देखा जाता है कि हर फिल्म से कोई ना कोई शिक्षा जरुर मिलती है। इस फिल्म से भी लड़कियों को ये सीख मिल रही है कि जमाने के साथ चलना तो सही होता है। लेकिन किसी अनजान से प्यार करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जान लेना जरुर होता है। अगर आप ड्रामा देखना पसंद करते हैं तो आपको ये सीरीज बहुत पसंद आने वाली है। इस सीरीज को एक मौका दिया जाना चाहिए। अगर आप सोनाक्षी के फैन है तो आपको एक्ट्रेस की ये सीरीज बहुत पसंद आने वाली है। क्योंकि इस डेब्यू सीरीज में बहुत ही उंधा एक्टिंग की गई है।