Cannes Film Festival 2023 Tickets: कान फिल्म फेस्टिवल हुआ शुरु, जानें किस स्टार का होगा डेब्यू
Cannes Film Festival 2023: हर साल कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड स्टार्स रेड कार्पेट पर अपना टैलेंट दिखाने आ रहे हैं। इस बार के Cannes Film Festival 2023 में बहुत से स्टार्स अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

The Kalamkar, Viral Desk 76th Cannes Film Festival: आज 16 मई कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है और यह 27 मई तक चलेगा. इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में किया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी यह फेस्टिवल बहुत ही खास होने वाला है।
आपने देखा होगा कि हर साल कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड स्टार्स रेड कार्पेट पर अपना टैलेंट फैंस के सामने दिखाते हैं। ऐश्वर्य राय और दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी एक्ट्रेस भी इस कान का हिस्सा रह चुकी है। आइए जानते हैं कि Cannes Film Festival 2023 में किन किन स्टार्स का डेब्यू होने जा रहा है।
अनुष्का शर्मा in Cannes Film Festival 2023
बॉलीवुड स्टार्स अनुष्का शर्मा इस साल कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहली बार अपना जल्वा दिखाने जा रही है. इस कार्यक्रम के दौरान सिनेमा की महिलाओं को सम्मानित करने का इवेन्ट होगा, उस इवेंन्ट में अनुष्का हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ दिखाई देने वाली है.
अनुराग कश्यप in Cannes Film Festival 2023
जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी इस फेस्टिवल में शिरक्त दे सकते हैं। सुत्रों के मुताबिक फिल्म 'कैनेडी' को कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है. फिल्म में राहुल भट्ट और सनी लियोनी मुख्या कलाकार की भूमिका निभाने वाले हैं। एक्ट्रेस सनी लिओनी भी इस बार के Cannes Film Festival 2023 में दिखाई देने वाली है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो Cannes Film Festival 2023 में सनी लिओनी का ये पहली बार होने वाला है।
डॉली सिंह in Cannes Film Festival 2023
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर डॉली सिंह भी इस साल कान फिल्म फेस्टिवल से अपना डेब्यू करने जा रही है। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के द्वारा इसकी जानकारी शेयर की गई है। डॉली सिंह प्रतिष्ठित ग्रैंड लुमियर थिएटर में आधिकारिक मूवी स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने वाली है।
मानुषी छिल्लर in Cannes Film Festival 2023
कान में डेब्यू करने वाले कलाकारों में नया और हैरान कर देने वाला एक नााम शामिल हुआ है वो है मानुषी छिल्लर. पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी इस बार कान से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मानुषी अनुष्का शर्मा के साथ इवेंट में नजर आएंगी.
ये ड्रेस कोड है निर्धारित in Cannes Film Festival 2023
इस फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए महिलाओं और पुरुषों के ड्रेसिंग सैंस को निर्धारित किया जाता है। ऐसे में महिलाएं कॉकटेल ड्रेस को पहन सकती है। इसके अलावा ब्लैक टॉप, ब्लैक ट्राउजर और डार्क ट्राउजर या फिर अन्य फॉर्मल ड्रेस का विकल्प उम्मीदवारों के पास उपलब्ध होता है। वहीं पुरुषों को डिनर जैकेट या फिर सूट पहने हुए देखा जायेगा। साथ ही पुरुषों के लिए एलिगेंट शूज पहनना जरूरी है.