the kalamkar logo

Juhi Chawla के साथ सुहागरात मनाना चाहते थे बॉलीवुड के भाईजान, लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने नहीं दी मंजूरी

पुराने समय के सलमान के बारे में तो आज हर कोई जानता है. देखा गया है कि उस समय में Salman Khan काफी छोटे थे. छोटे होने के साथ साथ सलमान नटखट भी बहुत थे. बहुत ही फिल्मों में देखा गया है कि वह किस तरह से अभीनेत्रियों के साथ रोमांस करते थे. 

 | 
Juhi Chawla के साथ सुहागरात मनाना चाहते थे बॉलीवुड के भाईजान

The Kalamkar, Viral Desk वहीं एक बार फिर सलमान खान का दर्द फूटा है. इस बार ये दर्द जूही चावली की वजह से देखने को मिला है. हाल ही में सलमान ने एक इवेंट के दौरान कहा है कि वह काफी समय से इस एक्ट्रेस के साथ शादी करने की सोच रहे थे. लेकिन खराब किस्मत के कारण ये संभंव नहीं हो पाया है. यही नहीं जूही चावला को भी सलमान काफी पसंद थे. जूही के पिता से Salman Khan ने एक्ट्रेस का हाथ भी मांगा लेकिन किसी ना किसी कारण से ये शादी नहीं हो पाई. तब से सलमान कुवारें हैं. 

इस कारण से नहीं हो पाई सलमान और जूही चावला की शादी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सलमान खान को देखा गया है कि वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं। 

56 साल के सलमान का नाम कुछ एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा लेकिन किसी न किसी कारण से सलमान की शादी नहीं हो पाई है. लेकिन एक समय था की जब सलमान और जूही चावला की शादी होते होते रहे गई थी. लेकिन किसी कारण से Juhi Chawla And Salman Khan marriage नहीं हो पाई थी. लेकिन देखा गया है कि एक्ट्रेस की आखों में आज भी सलमान के लिए प्यार देखने को मिलता है. इस पर अब जूही चावला भी कई बार रिएक्ट कर चुकी है. 

Juhi Chawla से शादी करना चाहते थे Salman Khan...

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (juhi Chawla And Salman Khan marriage) हुआ था, जिस में सलमान खान बता रहे थे कि उन्हें जूही एक वक्त पर काफी पसंद थीं और उन्होंने उनके पिता से भी सलमान खान ने शादी का जिक्र किया था. लेकिन वह शादी बीच में ही रह गई. किसी गृह कारण की वजह से juhi Chawla And Salman Khan की शादी नहीं हो पाई थी. मिली जानकारी से तो यही पता लगता है कि जूही के पिता ने ही इस शादी से मना कर दिया था. हाल ही में जूही ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान इस पर अपनी बात रखी और एक्ट्रेस का रिएक्शन अब वायरल हो रहा है।

सलमान संग ऑफर हुई थी फिल्म...

juhi ने बातचीत में कहा कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो सलमान भी वो 'द सलमान खान' नहीं थे, जो वह आज के समय में है. उस समय के सलमान और आज के सलमान में दिन रात का अंतर है. मिली जानकारी से पता लगा है कि सलमान के पास फिल्म में एक्ट्रेस रोल के लिए आई थी. हकीकत में मैं उस समय किसी को भी ठीक से नहीं जानती थी.... न उसे, न आमिर खान को, न ही इंडस्ट्री किसी दूसरे इंसान को जो इस इंडस्ट्री से ताल्लुकात रखता हो. ऐसे में किसी कारण की वजह से वह फिल्म नहीं कर सकी थी।

सलमान आज भी करते हैं टिप्पणी 

juhi ने आगे कहा कि Salman Khan आज भी मुझे साथ में फिल्म न करने की वजह से ताना देते रहते हैं. वो जब भी मिलते हैं वह ऐसे ही हंसी मजाक की बातें करते हैं. वो यही कहते हैं कि आपने मेरे साथ एक भी फिल्म नहीं की है. हमने शायद ही किसी फिल्म में साथ काम किया हो, लेकिन हमने एक साथ कई स्टेज शोज तो किए हैं। हालांकि दीवाना मस्ताना (सलमान) में उनका कैमियो जरुर देखने को मिला था.

Jai Mehta से की थी जूही ने शादी

याद दिला दें कि जूही ने भले ही Salman Khan के साथ किसी फिल्म में काम न किया हो, लेकिन आमिर खान के साथ एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मी हिंदी सिनेमा को दी है. आज के समय में जूही चाहे हिंदी सिनेमा में काम ना करती हो लेकिन फैंस आज भी उनकी एक्टिंक को मिस करते हैं. गौरतलब है कि जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी रचाई थी. फिलहाल जूही और जय के दो बच्चे हैं, जिनका नाम जाह्नवी और अर्जुन है।