the kalamkar logo

Bollywood Marriage Update: शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं Parineeti Chopra और Raghav Chadha, पंजाबी सिंगर Hardy Sandhu ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा (Raghav Chadha) के प्यार के चर्चे काफी समय से सोशल मीडिया पर हो रहे हैं. लेकिन अब इनकी शादी की खबर पर पक्की मूहर लग गई है. 

 | 
जल्द ही शादी के जोड़े में दिखेगा ये कपल

The Kalamkar, Viral Desk बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बीते कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों मं बनी हुई थी. देखा गया था कि फैंस बार बार परिणीती का नाम Raghav Chadha के साथ जोड़ रहे हैं. रिलेशनशिप के इस बाजार में एक दुकान Parineeti Chopra और Raghav Chadha की लगाई गई है. 

परिणीति और राघव ने रिलेशनशिप की खबर पर कोई भी लफ्ज अपना जूबान से नहीं निकाला है. लेकिन मश्हूर पंजाबी सिंगर ने दोनों की शादी पर पक्की मूहर लगा दी है. जी हां हार्डी ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दोनों की शादी के बारे में जिक्र किया है. उनका कहना है- मैनें तो शादी की बधाई दे दी है, अब आप देखो.

परिणीति-राघव के रिलेशनशिप को किया ऑफिशियल 

हाल ही में हार्डी संधू ने डीएनए संग बातचीत की और इस दौरान परिणीति और राघव चड्डा के प्रेम प्रसंग के बारे में जिक्र किया है. दोनों की शादी के बारे में हार्डी  ने कहा है कि 'मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार ये हो रहा है। मैं उन्हें बहुत शुभकामनाएं दे रहा हूं। अपने आने वाले समय में भगवान दोनों को खुशियां दे. साथ ही हार्डी ने ये भी कहा है कि- मैनें तो फोन कर बधाई दे दी है. 


Hardy Sandhu ने शेयर की यादें...

बातचीत के दौरान हार्डी ने बताया कि जब वो परिणीति के साथ फिल्म कोड नेम तिरंगा का शूट कर रहे थे, तब दोनों प्यार के बारे में जिक्र किया करते थे. हार्डी ने कहा- 'कोड नेम तिरंगा के शूट के वक्त परी और मेरी, रिलेशनशिप के टॉपिक कई बार बात भी हो चुकी है. तब वह कहती थी कि- मैं तो केवल उसी से ही शादी करूंगी जो मुझे ये अहसास दिलाये कि यह इंसान मेरे लिए ही बना है. 

शादी के सवाल को टाल जाते हैं परिणीति-राघव

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में परिणीति और राघव कई बार लंच और डिनर डेट पर नजर आ चुके हैं. लेकिन अब दोनों की शादी की खबर ने लोगों को विश्वास दिला दिया है कि दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे हैं. एक ओर जहां पैपराजी को देखकर पोज देते हैं तो दूसरी ओर रिलेशनशिप या शादी के सवालों को इधर उधर कर देते हैं. हाल ही में परिणीति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें शादी के सवाल पर वह हंसते हुए कोई रिसपोंस नहीं देती है. लेकिन फैंस ने परणीति के इस वीडियो को हां में तबदिल कर लिया है. उम्मीद है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेगें.