the kalamkar logo

Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस जीतने पर बोले MC Stan- ''अरे रोऊं या हंसु कुछ समझ नहीं आ रहा है''

Bigg Boss 16 Winner MC Stan: रैपर अल्ताफ शेख उर्फ एमसी स्टेन ने ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी जीत चुके हैं. जैसा की पहले सुनने को मिला था कि प्रियंका चौधरी ने जीत दर्ज की है.

 | 
Game Over...MC Win Bigg Boss 16

The Kalamkar, Viral Desk Bigg Boss 16 Winner MC Stan talked about how he feels to win the show instead of Shiv Thakare Bigg Boss 16 Winner: 'बिग बॉस 16' के विजेता एमसी स्टेन हो गये हैं. आज के दिन इन फैम तेजी से बढ़ रही है.

MC Stan On Being Bigg Boss 16 Winner: 4 महीने तक चला रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में फैंस को बहुत कुछ देखने को मिला था, हर कोई अपने चहितों को जिताने के लिए  वोट कर रहा था. लेकिन अंत में देश के प्रसिद्ध रेपर एमसी स्टेन की जीत हुई है. 

आपने इस शो में लड़ाई देखी होगी, दुश्मनी दिखी, प्यार दिखा, दोस्ती दिखी और ढेर सारा एंटरटेनमेंट भी मिला है. अलग-अलग पेशे से आए कंटेस्टेंट्स ने अपने अलग-अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है जिसने सबसे ज्यादा दिल जीता, वह थे एमसी स्टेन (MC Stan) है जिन्होंने सीजन 16 की ट्रॉफी अपने नाम की है. आज के समय में एमसी की फैम का कोई अंदाजा नहीं है.

हाल ही में, एमसी स्टेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें भी यकिन नहीं हो रहा था कि वह बिग बॉस 16 का ट्रॉफी जीत चुके हैं. लेकिन जैसे ही उनका नाम भाईजान ने लिया तो सब दंग रहे गये. यहां तक की खुद एमसी भी हैरान हो गये थे. सोशल मीडिया से लेकर सेलिब्रिटीज तक, ‘बिग बॉस 16’ के विनर के रूप में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को देखा जा रहा था. खैर, स्टेन की यूनिक हरकतों के कारण आज वह बिग बॉस 16 के विजेता बने हैं.

स्टेन जीतने की किसी को नहीं थी उम्मीद 

शो जीतने के बाद एमसी स्टेन ने इंडिया टुडे संग बातचीत में अपना एक्सपीरियंस साझा किया था, साथ ही उन्होंने कहा था कि “मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था. मुझे लगा कि मेरा भाई शिव शो जीतने वालें हैं. हम दोनों में काफी समय तक ये बातचीत भी हुई थी कि या तो वो जीतेगा या मैं जीतूंगा. हमारा आखिरी तक यही था. मुझे लगता है कि सभी 16 कंटेस्टेंट्स इस शो को जीतने का डिजर्व करते थे, लेकिन अंत में तो ट्रॉफी एक को ही दी जाती है.

स्टेन ने जाहिर की फीलिंग्स

एमसी स्टेन से पूछा गया कि जब सलमान खान ने उनके और शिव के बीच उन्हें विनर अनाउंस किया तो उन्हें कैसा लगा रहा था. जिसपर एमसी ने हैरानी वाला रिएक्शन देते हुए कहा कि “शांत बैठते है तो पब्लिक वीक समझती है. फैमिली और किसी न किसी को मिस करता था, लेकिन बोलता नहीं था.” लेकिन अब मुझे बहुत अच्छा महसुस हो रहा है क्योंकि मैनें अपनी फैमिली के सपनों को साकार किया है. मैं सभी साथियों को ये कहना चाहता हूं कि सबने बहुत अच्छा प्रफॉर्म किया है.