the kalamkar logo

Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: 'भूल भुलैया 3' का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आ रही है ये नई फिल्म, देखें रिलीज डेट

Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर भूल भुलैया फिल्म के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है.  जिसे जानने के बाद फिल्म का हर फैंस खुशी से पागल हो गया है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से फिल्म की हर जानकारी देने वाले हैं.

 | 
इस दिन आ रही है भूल भुलैया-3

 The Kalamkar, New Delhi भूल भुलैया 3 जी हां, जल्द ही यह फिल्म आपके सामने आने वाली है. आपने देखा होगा कि पीछले कई दिनों से इस फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है. हर कोई जानना चाह रहा है यह फिल्म कब रिलीज होने वाली है. तो आपको बता दें कि फिल्म का इंतजार अब खत्म हो गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी मिली है. 

बुधवार को कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर 'भूल भुलैया 3' का टीजर जारी कर दिया है. साथ ही यह सकेंत दिया है कि जल्द ही सिनेमाघरों में यह फिल्म देखने को मिलने वाली है. इस फिल्म में पहले अक्षय कुमार को देखने की बात चल रही थी. लेकिन आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने टीजर लॉन्च कर यह सिद्ध कर दिया है कि जल्द ही यह फिल्म सीनेमाघरों में दिखने वाली है.

टीजर में बताई पूरी कहानी!

कार्तिक आर्यन द्वारा शेयर किए गए टीजर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म में वह बाबा का रोल करने वाले हैं. इस बात से यह सिद्ध होता है कि फिल्म बहुत ही खास होने वाली है. लेकिन फैंस को इस बात का दुख हो रहा है कि वह इस रोल में अक्षय को देखना चाह रहे थे. लेकिन फैंस का ये सपना पूरा नहीं हो पाया है. जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है पीछे से रूह बाबा बने कार्तिक आर्यन की आवाज आती है। 

रूह बाबा कहते हैं, "क्या लगा? कहानी खत्म हो गई? दरवाजें तो बंद होते ही इसलिए हैं ताकि एक दिन उन्हें फिर से खोला जा सके।" इसके बाद, फिल्म का गाना 'आमी जे तोमार' का साउंड बजने लगता है फिर बाबा की एक छोटी सी झलक देखने को मिलती है. जिसके बाद बाबा कहते हैं कि "मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता, आत्माएं मेरे अंदर आ भी जाती हैं।"

जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

हर किसी के जहर में फिल्म के रिलीजिंग डेट को लेकर काफी सवाल आ रहे हैं तो आज हम आपको मिले आंकड़ों के हिसाब से बता सकते हैं कि यह फिल्म कब रिलीज होने वाली है. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट पर मुहर लगा दी है. कार्तिक ने फिल्म की टीजर शेयर करने के बाद कैप्शन में लिखा है कि यह फिल्म 2004 में आने वाली है. 

लेकिन जिस तरह की खबर मिल रही है फैंस का मन था कि यह फिल्म इसी साल ही आए. लेकिन फैंस की इस उम्मीद पर कार्तिक आर्यन ने पानी फेर दिया है. दिवाली के मौके पर ही यह फिल्म फैंस को देखने को मिलने वाली है. एक युजर ने तो पोस्ट के नीचे कोमेंट देते हुए लिखा है कि फिल्म की रिलीज  करने में ज्यादा समय दे दिया गया है. वहीं दुसरे युजर ने टिप्पणी देते हुए कहा है कि यह फिल्म जल्द रिलीज होगी उतना ही बेहतर होगा. उम्मीद करते हैं कि हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी.