the kalamkar logo

Bholaa Film Download Link: रिलीज से 2 दिन पहले लीक हुई अजय देवगन की 'Bholaa', जानें कैसे

Bholaa Leaked: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'भोला' रिलीज से 2 दिन पहले इंटरनेट पर वायरल हो गई है. फिल्म के डायरेक्टर को बहुत बड़ा झटका मिला है. देखा गया है कि कई साइटें इस Bholaa Film Download Link दे रही है. 

 | 
Bhola Leaked! Download Here

The Kalamkar, Viral Desk अजय देवगन की फिल्म 'भोला' (Bholaa) रिलीज से महज 2 दिन पहले इंटरनेट पर वायरल हो गई है. ऐसा बहुत ही कम बार देखा गया है कि कोई फिल्म रिलीज से पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो जाए. सोशल मीडिया पर पहले तो इसके कुछ सीन ही शेयर हुए थे. लेकिन देखा गया है कि कुछ साइटें ऐसी है जो Bholaa Film Download Link in HD Print के विकल्प दे रही है. किसी को समझ नहीं आ रही है कि ये फिल्म कैसे लीक हुई है. 

इंटरनेट पर आ गई 'भोला'

कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी मुफ्त में फिल्म देखने और डाउनलोड करने के विकल्प दिये जा रहे हैं जिसमें से देखा गया है कि ज्यादातर लिंक तो फेक ही दिए गए हैं. उनका नाम Bholaa Film Download Link दिया गया है लेकिन जब भी कोई उसपर टैप करता है तो वह 'दृश्यम-2' निकलती है. 

देखा गया था कि इससे पहले आई फिल्म काफी हिट रही थी. लोगों द्वारा फिल्म को काफी लाइक किया गया था. लेकिन देखने से ये लग नहीं रहा है कि भोला उस तरह की कमाई करेगी या नहीं. 

भोला की एडवांस बुकिंग हुई शुरु

फिल्म के एडवांस कलेक्शन की बात करें तो खबरों के मुताबिक फिल्म की अभी तक 50 हजार से ज्यादा टिकटें बुक हो चुकी है वहीं देखा जाए तो एडवांस बुकिंग से तो ये लग रहा है कि यह फिल्म काफी हिट रहने वाली है. फिल्म की कमाई की बात करें तो यह फिल्म अबतकर 1 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। 

बता दें कि अजय देगवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नेक्स्ट लेवल एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म काफी हिट होने वाली है. इस फिल्म को IMAX और 3D में रिलीज किया जा रहा है। इसी कारण से ही लोगों में इस फिल्म का उत्साह काफी ज्यादा मात्रा में देखने को मिल रहा है.

Bholaa Film Download Link in HD Print ​​​​​​- Click Here