the kalamkar logo

Bholaa: कॉमेडियन Kapil Sharma की बात सुनकर Ajay Devgn नहीं रोक पाए हंसी, फिल्म प्रमोशन की हुई ऐसी-तेसी

Bholaa: Ajay Devgn could not stop laughing after listening to comedian Kapil Sharma, film promotion went like this
 | 
फिल्म भोला की प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पहुंचे अजय देवगन

The Kalamkar, Viral Desk Bholaa: इस दिनों बॉलीवुड स्टार अजय देवगन अपनी नई फिल्म भोला के प्रमोशन के लिए नये नये शो में जा रहे हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू भी नजर आने वाली है. हाल ही में दोनों सितारे फिल्म भोल की प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे। इस शो के काफी वीडियो कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

इस शो का एक प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. हर एक्ट्रेस की तरह कपिल शर्मा ने आज भी तब्बू पर फ्लर्ट करना शुरु किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा अजय देवगन और तब्बू का स्वागत करते हैं. तब्बू पर फ्लर्ट करने के बाद अजय देवगन कपिल से से ऐसा सवाल करते हैं कि वहां बैठे सभी लोगों को हंसी आ जाती है. 

कपिल ने उड़ाया अजय देवगन का मजाक

इस वीडियो में आगे कपिल शर्मा अजय देवगन से कहते हैं कि आप जानते हैं कि मीडिया वाले मेरे उपर कितने सवाल कर रहे हैं. कि जब आप और अजय सर के साथ शूट कर रहे थे, तो आप दोनों के बीच क्या बात हुई है। इस पर मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि सिर्फ चीत-चीत हुई है, बात तो वह करते ही नहीं है दूर ही रहते हैं. कपिल की इस बात पर अजय बहुत जोर से हंसते हैं. 

30 तारीख को रिलीज हो रही है भोला 

अजय देवगन और तब्बू की नई फिल्म भोला 30 मार्च, 2023 को रिलीज हो रही है। फिल्म का फैंस  बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के बीच फिल्म का शोर रीलीज से पहले ही दिख रहा है. इस फिल्म में उनके अलावा दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार और गजराज राव जैसे स्टार हैं। यह साउथ की हिट फिल्म कैथी का रीमेक बनाई गई है। आखिरी बार अजय देवगन 'दृश्यम 2' में दिखे थे. अजय और तब्बू की जोड़ी ने इस फिल्म में बहुत आग लगाई थी. उम्मीद है कि फिल्म भोला भी इसी तरह से हिट रहने वाली है. 

ज्विगाटो हुई फ्लॉप

वहीं, कपिल शर्मा की भी एक फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कर नहीं पाई थी. ज्विगाटो लोगों को इंप्रेस करने में नाकाम रही है। फैंस ने इस फिल्म की आलोचना भी बहुत की है.