Abhishek Bacchan से पहले Salman सहित इन सितारों का आया था एक्ट्रेस पर दिल, देखें कैसे मारी बच्चन परिवार के शहजादे ने बाजी
Aishwarya Rai Bachchan dated these actors: अभिषेक बच्चन से शादी करने से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने कई फिल्मी सितारों को प्यार के जाल में फसाया है. जिसमें सलमान खान का नाम भी लिया जाता है.

The Kalamkar, Viral Desk बॉलीवुड Aishwarya Rai Bachchan और अभिषेक बच्चन अपनी शादी की 16वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों के प्यार को सफल बनाने में भगवान ने भी पूरा साथ दिया है. इस खास मौके पर फैंस समेत बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें विश करते दिखाई दिए हैं. लेकिन सलमान को इस मौके पर सबसे ज्यादा याद किया जा रहा है. इसके पीछे की वजह तो हर फैंस जानता ही है।
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी पर आज के दिन हर फैंस अपनी तारिफ के गोले छोड़ रहा है. लेकिन कुछ सुत्रों से पता लगा है कि अभीषेक बच्चन से पहले एश्वर्या कई बॉलीवुड सितारों को प्यार के जाल में फंसाया है. इस सूची में सलमान खान का भी नाम शामिल है। हालांकि बाद में दोनों का प्यार सफल नहीं पाया था. थोड़े ही समय की रिलेशनशिप के बाद दोनों अलग हो गये थे. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन ने किन किन अभीनेताओं को खुद से प्यार करने का मौका दिया है.
राजीव मूलचंदानी
Rajeev Moolchandani और Aishwarya Rai Bachchan ने एक दूसरे को डेट किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या का पहला प्यार राजीव मूलचंदानी को ही माना जाता है. लेकिन ये रिलेशन ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था. एक पल के बाद दोनों अलग हो गये थे.
सलमान खान
Salman Khan और Aishwarya Rai Bachchan की जोड़ी को तो फैंस ने काफी पसंद किया है. मिली जानकारी से पता चला है कि आज के दिन अगर सलमान कुवारें हैं तो वह एश्वर्या की वजह से ही है. नहीं तो भाईजान अबतक शादी के बंधन में बंध गये होते. लेकिन आज ही सलमान और ऐश्वर्या राय एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते है.
विवेक ओबेरॉय
सलमान खान के बाद विवेक Oberoi, Aishwarya Rai Bachchan के नजदीक आ गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने काफी समय तक एक दुसरे को डेट किया था. लेकिन किसी एक गलती ने दोनों को अलग कर दिया था. आज भी फैंस एश्वर्या का नाम इस अभीनेता के साथ जोड़ते हैं.
अभिषेक बच्चन
कई एक्टर्स को डेट करने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन को सच्चा प्यार करने वाला साथी मिला था. जी हां, एश्वर्या के प्यार की मेराथन में बच्चन परिवार के शहजादे ने जीत हासिल की थी और कुछ समय डेट करने के बाद दोनों ने 2007 में शादी कर ली थी।
देखें कैसे हुई थी पहली मुलाकात
हर लव स्टोरी में पहली मुलाकात काफी खास होती है। कहा जाता है कि शादी का विचार उस समय से ही बनने लग जाता है जब आप अपने साथी को पहली मुलाकात में ही इंप्रेस कर लेते हैं. Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai की पहली मुलाकात बतौर एक्टर और एक्ट्रेस नहीं हुई। दोनों की पहली मुलाकात स्विटजरलैंड देश में हुई थी. लेकिन अमिताभ के लड़के मिस वर्ल्ड पर ऐसा जादु चलाया था कि वह शादी के लिए मना ही नहीं कर पाई.
बॉबी देओल की वजह से हुई थी कपल की मुलाकात
कहा जाता है किसी भी काम को करने में एक इंसान को बीच में लिया जाता है. ऐसा ही इस कपल के साथ हुआ था. दोनों की मिलाने वाले और कोई नहीं बल्कि एक्टर बॉबी देओल ही थे. अगर यह अभीनेता अपनी फिल्म की शूटिंग में दोनों को साथ नहीं लेता तो आज दोनों एक नहीं हो पाते.
साथ में की है ये फिल्में
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने कई फिल्मों में काम भी किया है. ये नहीं है कि दोनों के प्यार से पहले कोई फिल्म नहीं हुई है. लेकिन किसी विद्वान ने कहा है कि प्यार अपने समय पर ही होता है. मंजिल के पास चाहे कितनी बार चले जाओ लेकिन मिलने का समय पहले से ही तय होता है. दोनों ने गुरु और उमराव जान और धूम जैसी मूवीज को साथ में किया है.
Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai ने इस साल रचाई थी शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक की साल 2007 में दोनों की शाही शादी अमिताभ बच्चन के घर में ही हुई थी. दोनों आज के दिन बहुत खुश हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को हंसी खुशी बिता रहे हैं. फिल्हाल दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम अराध्या है.