Bajrangi Bhaijaan 2: जल्द ही रिलीज होने वाली है 'बजरंगी भाईजान 2', लेकिन करीना की जगह होने वाली है ये एक्ट्रेस
Bajrangi Bhaijaan 2:साल 2021 में जब सलमान खान ने 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल को कन्फर्म किया था तब से देखा जा रहा है कि फैंस में एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है. लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो ये सामने आई है कि इस फिल्म में करीना की जगह किसी दुसरी एक्ट्रेस को मौका दिया जाना है.

The Kalamkar, Viral Desk सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' साल 2015 में आई थी. इस फिल्म ने लोगों के दिल को जीता था. आज भी सलमान की इस फिल्म की तारिफ फैंस करते हैं. फिल्म में सलमान के अपोजिट करीना कपूर दिखे थे. वहीं अब देखा गया है कि इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही है.
फिल्म का नाम 'पवन पुत्र'होने वाला है। इसे एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखा जा रहा है. इस बीच एक हैरान कर देने वाली खबर मिल रही है कि फिल्म में करीना कपूर को रिप्लेश किया गया है. करीना की जगह किसी साउथ की एक्ट्रेस को फिल्म में मौका दिया जा रहा है.
इस एक्ट्रेस के हाथ लगी बाजी
सलमान अपनी फिल्मों में हमेशा फेवरेट एक्टर्स को ही मौका देते हैं. ऐसे में Bajrangi Bhaijaan 2 में भी वह अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को मौका देने जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में करीना की जगह पूजा हेगड़े को लिया है।
अभी यह पता नहीं चला है कि पूजा नया किरदार निभाएंगी या फिर फिल्म में वह करीना की जगह रोल करने वाली है. हालांकि मेकर्स के द्वारा इस मुद्दे के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान और पूजा की जोड़ी तो होने ही वाली है. अब ऐसा भी लग रहा है कि इस फिल्म में कुछ ना कुछ रोमांश भी देखने को मिलने वाला है.
कब रिलीज होगी फिल्म
'किसी का भाई किसी की जान' की बात करें तो 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दिखने वाली है. Bajrangi Bhaijaan 2 को लेकर फैंस में उत्साह पहले से ही नजर आ रहा है. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. लेकिन देखा गया है कि ट्रेलर को सामान्य रिसपोंस ही मिला है.
हाल ही में फिल्म से सलमान खान की आवाज में गाना भी रिलीज किया गया है. जिसको लेकर वह काफी ट्रोल भी हो रहे हैं. इस फिल्म में शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और जस्सी गिल दिखने वाले हैं. सलमान की इस फिल्म को एक्शन फैमिली ड्रामा के मसाले से तैयार किया गया है.
सलमान और कटरीना की जोड़ी
सलमान के पास इसके अलावा 'टाइगर 3' भी है. खबर मिली है कि यह फिल्म नंवबर 2023 में रिलीज होने वाली है. सलमान के साथ एक बार फिर विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना नजर आने वाली है. इसमें इमरान हाशमी निगेटिव रोल में हैं। वहीं शाहरुख खान कैमियो भी करते नजर आने वाले हैं. उम्मीद है कि सलमान की यह फिल्म काफी हिट रहने वाली है. ऐसी ही जानकारी पाने के लिए The kalamkar के साथ बने रहें.