Baba siddique iftar party: गर्भवति Sana Khan के साथ मुफ्ती अनस ने की गंदी हरक्त, Baba Siddiqui की पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
Baba siddique iftar party: बुरका पहनकर पति अनस के साथ इफ्तार पार्टी में गई सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस वीडियो देखने के बाद एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.

The Kalamkar, Viral Desk बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में कैमरों में कैद हुए कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. आप देख सकतें है कि किसे एक हरक्त को इस वीडियो में अंजाम दिया गया है. लोगों को यह वीडियो दर्दनाक और बहुत ज्यादा गुस्सा दिला रहा है. फैंस लगातार वीडियो देखने के बाद आग को गोले बरसा रहे हैं. आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस Sana Khan अपने पति के साथ यानी मुफ्ती अनस के साथ इस पार्टी में दस्तक दी है.
साल 2020 में मुफ्ती अनस के साथ निकाह कर चुकीं सना अभी गर्भवति हैं और वीडियो में ये चीज बिल्कुल साफ नजर आ रही है. आप देख सकते हैं कि कैसे पति अनस खान अपनी पत्नी को जबरदस्ती इस पार्टी में लेकर जा रहें और वह इस पार्टी में जाने से मना कर रही है. आप देख सकते हैं कि सना इस वीडियो में रोते हुए भी दिखाई दे रही हैं. लेकित पति अनस खान उनपर बिल्कुल भी रहम नहीं कर रहे हैं.
हेवीली प्रेग्नेंट सना जब कैमरे के सामने उन्हें मना करती हैं और कहती हैं कि मैं थक गई हूं और नहीं चल पाऊंगी तो बाद में पति अनस खान अपनी पत्नी को अकेले छोड़ आगे निकल जाते हैं. लेकिन एक गर्भवति पत्नी के साथ पति की ये हरक्त फैंस को बिल्कुल भी जमी नहीं है. सोशल मीडिया पर हर फैंस अनस खान के लिए गुस्से भरी बातें कह रहे हैं.
मुफ्ती की हरक्त पर फैंस ने दिये ऐसे रिएक्सन
बता दें कि सना खान पहली बार मां बनने जा रही हैं और अनस खान अपनी पत्नी की बिल्कुल भी केयर करते नहीं नजर आ रहे हैं. वह अपनी पत्नी का ये हाल समझ ही नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अनस को सना का हाथ पकड़कर तेजी से चलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद तमाम लोगों ने इसपर गुस्से वाला रिएक्शन दिये हैं. हर नागरिक अनस खान को बेरहम पति का दर्जा दे रहा है.
लोगों ने लिखा है कि पत्नी की ऐसी हालत में उसे आराम करने की जरुरत है औऱ अगर वह चलने की कोशिश कर रही है तो उसके साथ इस तरह का सलुक सही नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने मुफ्ती अनस को बूरी तरह से ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा- सीरियसली.. आराम से भाई... तुम्हारी ही पत्नी है। एक शख्स ने लिखा- अरे उसे सांस लेने दो यार इतने बेरहम क्यों बन रहे हो. वहीं एक युजर ने लिखा कि अपनी पत्नी के साथ ऐसा जानवरों वाला सलुक क्यों हो रहा है. एक शख्स ने गुस्सा जताते हुए लिखा- ऐसी हालत में ये उसे घसीटता हुआ क्यों लेकर जा रहा है मुर्ख.
सना खान ने बताया वायरल वीडियो का सच
बुरका पहनकर इस पार्टी में पहुंचीं सना खान को इस तरह परेशान देखकर लोगों ने इस वीडियो पर तरह तरह के रिएक्शन दिये हैं. लेकिन बाद में सना खान की एक वीडियो वायरल होता है जिसमें उस वीडियो की पूरी सच्चाई जाहीर की जाती है.
दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो पर जब ढेरों कमेंट आ गए तब सना खान ने भी इस वीडियो पर अपने पक्ष दिया है. हालांकि उन्होंने अपने पति का बचाव करते हुए लिखा है कि यह वीडियो अभी मेरे नोटिस में आया था. सना खान अपने पति का पक्ष लेते हुए कहती है कि हां मैं जानती हूं कि मेरे सभी भाई बहनों को, यहां तक कि मुझे भी यह वीडियो अजीब लगा।
पर हुआ ये था कि जब हम गाड़ी से बाहर आए तो ड्राइवर से हम लोगों का कॉन्टैक्ट नहीं रहा था. और मैं काफी समय तक कार के पास खड़ी रही तो मुझे वहां पसीना आने लगा था. लेकिन लोगों ने इस बात को गलत हिसाब से लिया है. ऐसा कुछ नहीं है मेरे पति मुझसे बहुत प्यार करते हैं.
पार्टी में पहुंचे कई नामचीन सितारे
सना खान ने लिखा- वह मुझे जल्द से जल्द अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. वह जो भी था केवल मेरे लिए ही कर रहे थे. जिसके बाद मेरी हालत चलने वाली नहीं रहती है तो मैं उनसे कहती हूं कि मुझे रुककर थोड़ी हवा लेनी है. मैंने ही उनसे कहा था कि जल्दी चलते हैं। हम क्योंकि पैप्स को ज्यादा परेशानी में नहीं डालना चाहते थे. इसलिए वो मेरे से आगे चले गये थे.
फैंस से एक्ट्रेस ने की अपील
प्लीज इस वीडियो को गलत तरीके से ना लें. हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं हुआ है. हमारे पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही प्यार भरा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पार्टी में सुपरस्टार सलमान खान, शहनाज गिल, राघव जुयास, एमसी स्टैन, साजिद खान, चंकी पांडे और देबीना बनर्जी समेत कई सेलेब्रिटीज पहुंचे।