the kalamkar logo

Atif Aslam Daughter Photos: सिंगर आतिफ असलम के घर लक्ष्मी ने रखा कदम, देखें बच्ची की क्यूट तस्वीरें

Atif Aslam Daughter Photos: पाकिस्तान के बेहतरीन गायक आतिफ असलम (Atif Aslam) की बीवी सारा भरवाना ने अभी अभी बेटी को जन्म दिया है. सिंगर के घर खुशी की लहर दौड़ रही है. 

 | 
सिंगर आतिफ असलम के घर लक्ष्मी ने रखा कदम

The Kalamkar, Viral Desk आतिफ असलम का नाम आज के दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर में लिया जाता है. हाल ही में आतिफ की पत्नी ने  नन्ही सी गुड़िया को जन्म दिया है. आतिफ ने इंडस्ट्री को कई हिट गाने जैसे जैसे 'आदत', 'बाखुदा', 'जीना जीना', 'जाने दे' दिये हैं. इन्ही प्यार भरे गानों का कारण आज के दिन सिंगर फिल्मी दूनिया में चर्चित है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आतिफ का तीसरा बच्चा है. 

पाकिस्तानी गायकार आतिफ असलम (Atif Aslam) की बीवी ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है. अतिफ ने बॉलीवुड के गानों पर लोगों को खूब नचाया है. आज भी जब किसी का दिल टुटता है तो वह आतिफ असलम के गाने सुनता है.

आतिफ

'ताजदारे हरम' के गायकार आतिफ अस्लम (Atif Aslam) ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम के जरिए अपने घर आई लक्ष्मी खबर अपने फैंस को दी है. उन्हों अपनी बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है. इसमें आप देख सकते हैं कि पापा ने अपनी नन्ही परी के चहरे पर गुलाबी रंग की पट्टी बांध रखी है. 

आतिफ असलम

सिंगर ने तो अपनी बेटी का नाम भी ऑफिसयल कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आतिफ अससल (Atif Aslam) ने अपनी बेटी का नाम हलीमा आतिफ असलम रखा है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि "आखिरकार हमारा इंतजार खत्म हुआ. मेरे दिल की रानी आ गई."

आतिफ की बेटी की तस्वीर

उन्होंने आगे लिखा कि "अलहमदुलिल्लाह बच्चा और सारा दोनों ही एकदम स्वस्थ है. हलीमा अतिफ असलम तरफ से रमजान मुबारक 23/03/2023" उन्होंने कैप्शन में रमजान को भी हैस्टेग दिया है. 

atif aslam1

आतिफ असलम (Atif Aslam) ने बालीवुड के लिए सैकड़ों ऐसे दिये हैं जो आज भी लोगों द्वारा पसंद किये जाते हैं. भारत के लोगों द्वारा भी उन गानों को बहुत पसंद किया जा रहा है. खुद आतिफ ने ये बात कही है कि पाकिस्तान से ज्यादा फैन फॉलोविंग उनकी इंडिया में हैं. उनके मशहूर गानों में 'तेरे संग यारा', 'रुस्तम', 'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', और 'तेरे बिन' लोगों द्वारा बहुत पसंद किये गये हैं. 

आतिफ असलम (Atif Aslam) की पोस्ट पर युजर द्वारा तरह तरह के रिएक्शन दिये जा रहे हैं. वहीं फैंस अपने चहिते स्टार को बेटी होने की बधाई दे रहे हैं. एक युजर ने लिखा है कि आतिफ असलम के घर ईद का चांद आ गया है. ऐसे ही कई युजर्स ने प्यारे रिएक्शन दिये हैं. 

Chanakya ki Nitiya: पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में होती ये इच्छा, चाह कर भी नहीं कर पाती है कंट्रोल

Chanakya ki Nitiya: जिन महिलाओं में होते हैं ये गुण, पति के जीवन को बना देती है स्वर्ग