the kalamkar logo

आशीष विद्यार्थी ने की रुपाली के साथ रचाई दूसरी शादी, तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात- Ashish Vidyarthi 2nd Marriage News

अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) अपनी शादी (Today Aaj Tak News) को लेकर चर्चा में है। लेकिन एक बार फिर उनकी पहली पत्नी  राजोशी बरुआ (Rajoshi Barua) के कुछ पोस्ट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसके बाद से लगातार इस शादी पर राजनिती की जा रही है। 

 | 
आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी!

The Kalamkar, Viral Desk 60 वर्षीय अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है। मिली जानकारी के लिए बता दें कि Ashish Vidyarthi ने दुसरी शादी की है. जिसे देख हर फैंस हैरान हो रहा है। जी हां, आशीष ने रुपाली बरुआ (Rupali Barua) के साथ दूसरी शादी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्टर की पहली पत्नी राजोशी बरुआ (Rajoshi Barua) की कुछ तस्वीरें चर्चा का विषय बन गई है। 

राजोशी के इंस्टा पोस्ट का राज 

कुछ ही समय पहले राजोशी ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जहा उन्होंने लिखा है कि 'सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वो ये कभी वहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें।' 

दुसरी स्टोरी में लिखी ये बातें 

दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'हो सकता है कि अधिक सोचना और शक अभी आपके दिमाग से दूर हो गया हो। ऐसा भी हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो। हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जींदगी को भरपूर कर देंय़ आप लंबे समय से मजबूत बन गए हैं और वो समय भी आ गया है, आपको आशीर्वाद मिले। क्योंकि आप ये डिजर्व भी करते हैं।'

Story Picd

जिंदगी की पहली हुई दूर 

राजोशी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक मुस्कुराते हुए फोटो भी शेयर की, जिसके कैप्शन में ये लिखा ''जिंदगी के पजल में उलझे नहीं, यही लाइफ है।'

आशीष की दूसरी शादी के बाद लोग उनकी पहली वाइफ के बारे में जानने के लिए बेस्ब्र दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि आशीष और राजोशी का एक बेटा है, जिसकी उम्र 23 साल है। आशीष और राजोशी के बेटे का नाम अर्थ विद्यार्थी है और वह अब अपने पिता के साथ रह रहे हैं।