Armaan Jain Baby Boy: करीना कपूर और रिद्धिमा कपूर की भाभी ने दिया बेबी बॉय को जन्म, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा के घर खुशी का माहौल
एक्टर Armaan Jain and Anissa Malhotra के घर खुशियां गूंज उठी हैं। दोनों के घर एक बेटे का जन्म हुआ है. फैंस लगातार सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दे रहे हैं. रीमा जैन के घर इस खुशियों के आने से पूरे कपूर खानदान में खुशी की लहर दौड़ रही है।

The Kalamkar, Viral Desk कपूर खानदान में एक बार फिर से खुशी की मंजर सजा है. परिवार में एक नए चिराग ने जन्म लिया है. जी हां, नीतू कपूर ने अनाउंस किया है कि उनके भांजे अरमान जैन और वाइफ अनीसा मल्होत्रा ने बेटे को जन्म दिया है. करीना कपू और नीतू कपूर ने इस खुशी को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जहां एक ओर बुआ बनीं करीना ने भी सोशल मीडिया पर खुशी जताई तो बच्चे की मौसी ने भी एक प्यार भरी पोस्ट अपने भाजें के लिए शेयर की है. तो आइए नन्हें मेहमान की एक झलक आपको देते हैं.
Rishi Kapoor की बहन Reema Jain और Manoj Jain के दो बेटे हैं। Armaan Jain और Adar Jain। अदार जैन वहीं हैं जिनका नाम तारा सुतारिया के साथ प्यार के नाम पर जोड़ा जा रहा था. वहीं अरमान जैन की बात करें तो वह अपने परिवार के बड़े बेटे हैं. जिन्होंने साल 2020 में अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी की थी। खबर मिली है कि दोनों पैरेंट्स बन गये हैं. दोनों के घर बेटे ने जन्म लिया है.
रिद्धिमा और नीतू कपूर शेयर किया बधाई का ये पोस्ट
Kareena kapoor
नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'दादा मनोज जैन और दादी रीमा जैन अपने पोते के वेलकम के लिए रैडी है. जल्दी जल्दी घर आओ बेटे। हम परिवार में नए सदस्य का हर बार प्यार से वेलकम करते हैं। वहीं नीतू कपूर की बेटी रिद्दिमा कपूर ने भी पोस्ट करते हुए अरमान और अनीसा को माता पिता बनने के लिए अनोखे तरीके से बधाई दी है।
भैया भाभी को करीना ने दी भतीजे की बधाई
वहीं करीना कपूर खान ने भी भैया भाभी के साथ फोटो शेयर करते हुए बधाई दी है. साथ ही ये बताया है कि घर में नन्हें मेहमान आने पर हम होनों बहुत खुश है. वहीं अनीसा की बहन आकांक्षा मल्होत्रा ने भी मौसी बनने पर पोस्ट शेयर करते हुए बधाई दी है। बता दें अरमान पेशे से एक्टर हैं तो अनीसा मॉडल और ब्लॉगर, दोनों में बहुत प्यार है और अब इनके घर में एक नया सदस्या और जुड़ गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मां और बेटा दोनों ही स्वस्थ है.