Amrita Singh Love Life: 25 की उम्र में Amrita Singh को इस एक्टर से हो गया था प्यार, लेकिन बाद में हुए इस कांड ने बदल दिया सबकुछ
Amrita Singh Love Life: अमृता सिंह और सैफ अली खान की लव स्टोरी के बारे में तो आपने सुना ही होगा. सैफ की शादी के समय यह लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी, लेकिन सच्चाई का खुलासा तो अब जाकर हुआ है.

The Kalamkar, Viral Desk आपको बता दें कि अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी हुई थी, तब एक्ट्रेस 33 साल की थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ से पहले 25 साल की उम्र में ही एक एक्टर से प्यार हो गया था.
Amrita Singh Affairs: फिल्म की शूटिंग के दौरान साथ काम करते-करते एक दूसरे के नजदीक आ जाना कलाकारों में काफी आम माना जाता है. लेकिन सैफ अली खान और अमृता सिंह का किस्सा कुछ अलग ही है, ये दोनों किसी भी फिल्म में साथ नहीं दिखे हैं.
लेकिन फिर भी इनके प्यार की शुरुआत हो गई थी. दोनों का प्यार फिर बाद में शादी के पास जा पहुंचा. लेकिन सैफ से पहले भी एक्ट्रेस को किसी के साथ प्यार हुआ था इसके बारे में कोई नहीं जानता है.
अमृता सिंह को जब प्यार हुआ था, तब वह महज 25 साल की ही थी. लेकिन वह प्यार में पूरी तरह से पागल हो चुकी थी. हाथ प्यार की हथकड़ियों से बंधे थे. लेकिन बाद में सामने आये सच ने अमृता सिंह की जिंदगी को पूरी तरह से चेंज कर दिया था.
सनी देओल के प्यार में पड़ गई थी एक्ट्रेस
अमृता सिंह और सनी देओल के प्यार का किस्सा बहुत ट्रेडिंग में रहा था. दोनों ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म बेताब से की थी. यह फिल्म बहुत ही हिट गई थी. जिसके बाद से दोनों की जोड़ी को लोग प्यार का नाम देने लगे थे. फैंस को ये जोड़ी काफी अच्छी लगी थी. लेकिन इसी बीच दोनों के प्यार की शुरुआत भी हो गई थी, शुटिंग के दौरान दोनों एक दुसरे के बेहद करीब आ गये थे.
अमृता को सनी से प्यार हो गया था, साथ ही सनी भी अमृता के दीवाने हो गये थे. सेट पर दोनों कई बार एकसाथ नजर आए थे. लेकिन बाद में अमृता सिंह के सामने ऐसी सच्चाई आई थी, जिसके हर किसी को हैरान कर दिया था.
पहले से शादीशुदा थे सनी
बाद में फैंस के सामने खुलासा ये हुआ कि सनी शुटिंग से पहले ही शादीशुदा थे, उनकी पत्नी का ना पूजा था. जिन्हें सनी काफी समय से बाहर रख रहे थे. लेकिनवो समय ज्यादा दुर नहीं था, जब अमृता सिंह को पूजा के बारे में पता लगना था. दरअसल पिता धर्मेंद्र को शक था कि कहीं हीरो के शादीशुदा होने की बात पचा चली तो कहीं इसका असर सनी के करियर को नाश ना कर दे. लिहाजा उनकी शादी की खबर को को सिक्रेट ही रखा गया था.
वैसे बाद में सनी कई बार विदेश भी जाते थे. लेकिन बाद में अमृता सिंह को सच्चाई को पता लग गया और अमृता सच जानने के बाद मौन ही हो गई थी. बाद में अमृता सिंह का ब्यान आया कि वबह किसी का घर नहीं तबाह करना चाहती है. वह इस किस्से को बूरा वक्त समझकर निकाल देगी.