the kalamkar logo

Alia Net Worth:महेश भट्ट की बेटी आलिया खरीद रही है करोड़ों की सपंति, बहन को भी गिफ्ट में दिये दो फ्लैट

आलिया अपनी कमाई को लेकर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में आलिया के द्वारा करोड़ों की संपति खरीदने की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए देखतें हैं कि रणबीर कपूर की पत्नी आलिया आखिर ये संपति क्यों खरीद रही है।

 | 
देखें आलिया का नया घर

The Kalamkar, Viral Desk पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि आलिया और रणबीर अपनी संपति का हिस्सा प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट कर रहे हैं. मिली जानकारी से पता चला है कि आलिया ने हाल ही में तीन नए मकान खरीदे हैं. ये नहीं है कि ये घर पूराने है बल्कि इन घरों की कीमत भी करोड़ों में है. साथ ही एक खबर ये भी वायरल हो रही है कि आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट को करोड़ों के दो फ्लैट गिफ्त में दिये हैं. कुल मिलाकर इस बात से ये पता लगा रहा है कि आलिया की संपति (Alia Net Worth) करोड़ों से भी पार जा चुकी है जिस हिसाब से संपति में इनवेस्ट किया जा रहा है वह ये जाहिर करता है कि वह अपनी संपति का सदुपयोग कर रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट दिनों दिन तरक्की की राह पर तेजी से चल रही है. अब तो इस एक्ट्रेस का नाम देश की अमीर अभीनेत्रियों की सूची में शामिल किया जाता है. आलिया पति रणबीर के साथ अपने नए घर का कंस्ट्रक्शन करवा रही है. लेकिन एक नई जानकारी से पता लगा है कि बांद्रा में एक्ट्रेस ने एक नया मकान भी खरीदा है. साथ ही ये सुत्रों से ये पता लगा है कि एकट्रेस ने दो और घर खरीदे हैं और उन्हें अपनी बहन शाहीन भट्ट को गिफ्ट किया है. 

ऐसा दिखता है आलिया का नया घर (Alia's new house looks like this)

आलिया इन दिनों प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट करने में खुद को व्यस्त कर रही है। मनी कंट्रोस की साइट से पता लगा है कि एक्ट्रेस के नाम से ये डॉक्यूमेंट इंडेक्सटैप.कॉम पर देखे जा सकते हैं. इस डॉक्यूमेंट के मुताबिक, आलिया का खरीदा ये अपार्टमेंट 2,497 स्क्वायर फीट मे बना हुआ है. घर भी देखने में काफी अलीशान दिख रहा है. ये घर एरियल व्यू कोओपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड में है. 

वहीं एक्ट्रेस ने इस रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी को गोल्ड स्ट्रीट मर्कनटाइल कंपनी से खरीदा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लैट की कानूनन रजिस्टरी 10 अप्रैल 2023 में हुई है। आलिया ने इस फ्लैट को 37.80 करोड़ की भारी कीमत में खरीदा है। फैंस बार बार  कोमेंट कर रहे हैं कि ये सितारे टैक्स भरते हैं या नहीं। लेकिन खबरों से पता लगा है कि इस संपति पर 2.26 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी भी भरी है.

आलिया ने एकसाथ खरीदे हैं ये दो घर 

मिली जानकारी से पता लगा है कि आलिया ने दो और घर (Alia Ranbir New House Price) खरीदे हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी बहन शाहीन को तोहफे के रूप में दिया है। आलिया ने एक प्राइज सर्टिफिकेट के जरिए ऐसा किया है. एक साइट की मानें तो, आलिया का खरीदा ये दूसरा घर 7.68 करोड़ की कीमत का है। जो एबी नायर रोड, जुहू के जीजी अपार्टमेंट में बना हुआ है. बहन को गिफ्ट किया पहला घर 1,197 स्क्वायर फीट का है वहीं दूसरा फ्लैट 889.75 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. 

आप देख सकते हैं कि घऱ कितना बड़ा (Alia Ranbir New House Photos) होने वाला है। इन घरों के लिए भी आलिया ने 30.75 लाख की स्टाम्प ड्यूटी टैक्स भी दिया है. पूरा काम लीगल तरीके से किया गया है. देखा गया है कि एक्ट्रेस अपनी संपति का टैक्स भी समय समय पर भर देती है। अभी तक एक्ट्रेस के खिलाफ एक भी ऐसा केस नहीं आया है, जिसके कारण उनहें लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़े। इनके साथ एक्ट्रेस को एक कार पार्किंग स्लॉट भी इस घर के साथ मिला है। आलिया ने ये सभी प्रॉपर्टीज अपने प्रोडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन के नाम किया है।

आलिया-रणबीर ने खरीदा नया घर 

आलिया अक्सर ही रणबीर के साथ अपने नए घर (Alia Ranbir New House) खरीदने का सिलसिला जारी है. देखा गया है कि दोनों पति पत्नी नये नये घर खरीदने पर जोर दे रहे हैं। उनके नए घर का कंस्ट्रक्शन जारी है, जिसका लगभग आधा काम तो कंपलीट हो चुका है और आगे का काम जारी है। आलिया और रणबीर का ये घर 8 मंजिला होने वाला है. जिसमें इनडोर स्विंमिंग पूल, जिम, स्पा, ऑफिस स्पेस, प्लेइंग एरिया और पार्किंग जैसी सभी सुविधाएं मौजूद होगी. ये भी कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी कपल के साथ इसी घर में रहने वाली है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आलिया की हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर आने वाली है. वहीं उनकी एक फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह लीड एक्टर के रुप में रोल करने वाला है। उम्मीद है कि सभी पाठकों को यह जानकारी पसंद आई होगी।