आधी रात में दोस्त Orry के साथ नजर आई अजय देवगन की बेटी Nysa Devgan, पैपराजी ने घेर किये मजेदार फोटोशूट
Nysa Devgan spotted with Orry: बॉलीवुड फिल्म स्टार अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन के बारे में तो आप जानते ही होगें. सबसे चर्चित स्टार किड्स की लिस्ट में इस एक्ट्रेस की बेटी का नाम भी शामिल किया जाता है. हाल ही में निशा देवगन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है.

The Kalamkar, Viral Desk हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुईं नीसा के इस लुक ने तो फैंस के दिल में खलबली मचा दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में निसा अपने दोस्त ऑरी के साथ स्पॉट हुई है. काजोल की बेटी की ये तस्वीरें आप नीचे लेख में देख सकते हैं.
देर रात की दोस्तों संग पार्टी करती दिखा निसा देवगन!!
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन का नाम इंडस्ट्री की चर्चित स्टारकिड्स की सूची में शामिल किया जाता है. अगर आप ना पता हो तो पिछले दिनों में निसा अपने नाम को लेकर पैपराजी के साथ बातचीत करती दिखी थी. लेकिन हाल ही में अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन मुंबईं में स्पॉट हुईं। जहां नीसा देवगन अपने दोस्त ऑरी के साथ मस्ती करती नजर आ रही है.
इंडस्ट्री के स्टारकिड्स के पॉपुलर फ्रेंड ओरहान ओवत्रिमणि नीसा देवगन के अच्छे दोस्त हैं और इन दोनों को कई बार साथ देखा गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ये दोनों छुट्टियां बिताने बाहर गए हुए थे। अब बीती रात भी एक बार फिर इन दोनों को एकसाथ एक पार्टी में देखा गया है. नीचे तस्वीर में आप देख सकते हैं.
मुंबई में स्पॉट हुईं नीसा देवगन
काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन बीती रात मुंबई में नजर आई थी। जहां वो अपने दोस्त ऑरी के साथ घूम रही थी. दोनों साथ में बहुत ही क्यूट लग रहे थे.
नीसा देवगन को देखते ही उमड़े पैपराजी
अदाकारा नीसा देवगन की इन तस्वीरों को देखते ही पैपराजी की एक टीम वहां पहुंच गई। जिसके बाद काजोल की बेटी Nysa Devgn Party Photos सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. आप तस्वीरें नीचे देख सकते हैं.
नीसा देवगन के साथ था कोई और
Ajay Devgan's daughter Neesa Devgan इस पार्टी के दौरान अकेली नहीं थीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑरी भी Nysa Devgn के साथ ही थे।
नीसा देवगन और ऑरी ने पार्टी में की मस्ती
नीसा देवगन और ऑरी की इन तस्वीरों (Nysa Devgan with Orry) ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. हर फैंस दोनों की दोस्ती की तारिफ कर रहा है। जिसे देख लोग कयास लगा रहे हैं कि ये साथ में पार्टी एन्जॉय करने के लिए देर रात घर से बाहर घूम रहे हैं.
नीसा देवगन ने पहनी थी Knotted- T
अदाकारा काजोल की बेटी नीसा देवगन ने इस दौरान नॉटेड T-शर्ट पहनी थी। जिसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं.
मीडिया के घेरे में आई अजय देवगन की लाडली
इस दौरान नीसा देवगन को देखते ही वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेरना चालु कर दिया था। जिसमें वो थोड़ा अनकंफर्टेबल दिखी तो सारे साइड में हो गए थे.
दोस्त की तरह Orry ने किया नीसा देवगन को प्रोटेक्ट
किसी ने ठीक ही कहा है कि मुश्किल में हमेशा दोस्त ही काम आते है. ऐसा ही आज स्टारकिड्स निसा देवगन और ऑरी के बीच देखने को मिला है. इस दौरान उनके दोस्त ऑरी नीसा देवगन को इनसे बचाते दिखे हैं. वो कार तक अच्छे दोस्त के हिसाब से लेकर जाते हैं.
वायरल हो रही हैं नीसा देवगन की तस्वीरें
काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर बार की तरह छा रही है. जो हर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
नीसा देवगन ने पैप्स को करेक्ट किया अपना नाम
काजोल और Ajay Devgan's daughter Neesa Devgan का पैप्स इस दौरान न्यासा के नाम से पुकार रहे थे. लेकिन बाद में काजोल की बेटी का सही नाम सामने आया है. यह नाम निसा उच्चारण के द्वारा बोला जाता है.