the kalamkar logo

Aishwarya Rai Cannes 2023 Look: बहुत इंतजार के बाद सामने आया ऐश्वर्या राय का लुक! ब्लैक गाउन में दिखी खुबसूरत

Aishwarya Rai Bachchan in a Giant Silver Hood: कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 से फाइनली ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक फैंस को देकने के लिए मिला गया है. ऐश्वर्या ने एक बार फिर Cannes 2023 में अपना जल्वा दिखाया है. ऐश्वर्या ने कांस में अपनी पहली प्रजेंस के लिए ब्लैक गाउन के साथ सिल्वर हुड कैरी कर सुर्खिंया बटोरी है. 

 | 
ऐश्वर्या के लुक ने लूटी महफिल

The Kalamkar, Viral Desk कांस 2023 (Cannes 2023) की जब से शुरुआत हुई है, तब से ही सभी की नजरें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का लुक हर फैंस को अपना दिवाना बना रहा है और इस बार के कांस फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन फाइनली ऐश्वर्या राय हमेशा की तरह जुदा अंदाज में नजर आईं.

ऐश्वर्या ने इस बार अपना स्टाइल स्टेटमेंट से मौजूदा लोगों का दिल जीता है। एक्ट्रेस का ये लुक देखने के बाद सभी की नजरें उन पर टिक गईं. ऐश्वर्या ने ब्लैक गाउन के साथ बड़ा सिल्वर हुड कैरी किया, जो अभीनेत्री के लुक में चार चांद लगा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार ऐशर्वा के लुक की चर्चा की जा रही है। 

कांस फिल्म फेस्टिवल 16 से 27 मई तक चलने वाला है। हर बार के कान फेस्टिवल में बॉलीवुड की अभीनेत्रियां अपना जल्वा दिखाने में कामयाब रहती है. इतनी हसीनाओं के होने के बावजूद हर किसी की नजरें ऐशर्वा को ढुंढ रही थी। 

ऐश्वर्या के फैंस बेसब्री से उनके रेड कारपेट लुक का इंतजार बेस्ब्री से कर रहे थे। फाइनली जब ऐश्वर्या का कांस से पहला लुक सामने आया तो सभी की आखें फटी की फटी रही गई। ऐश्वर्या ‘इंडियाना जोंस एंड डायल ऑफ डेस्टिनी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर दिखी है। 

लाइटवेट ए​ल्युमिनियम हुड

ऐश्वर्या राय हर बार कांस के लिए अपने स्टाइल में कुछ ना कछ अलग किया है। इस बार भी उन्होंने अपने लुक ने हर फैंस को चौंका दिया है. 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए उन्होंने Sophie Couture का ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ है. 

एक्ट्रेस ने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए बड़ा सा सिल्वर हुड कैरी करते हुए दिखाई दी है। इस हुड में एक्ट्रेस ने लाइटवेट ए​ल्युमिनियम का इस्तेमाल किया है. इस आउटफिट के साथ ऐश्वर्या ने खुले बालों में रेड कलर का कलेक्चर लगाया हुआ है। 

ऐश्वर्या के लुक को लेकर अब सोशल मीडिया पर बार बार चर्चा हो रही है। फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज बहुत ही पसंद आया है. वहीं कुछ फैंस को अभीनेत्री का ये लुक पसंद नहीं आ रहा है. वहीं कुछ फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। 

फैंस उन्हें ‘ग्लैमर इन गिफ्ट रैप’ का नाम दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के इवेंट में ऐश्वर्या के अलावा सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला भी नजर आ चुकी है।