the kalamkar logo

Bigg Boss का शो हारने के बाद इन कंटेस्टेंट ने जीता फैंस का दिल, आज भी है तगड़ी फैंम

आज के दिन Bigg Boss को बहुत बड़ा शो माना जाता है. लोग यहां जाने के लिए तरह तरह के प्रयास करते हैं. यहां सभी लोग इन्हें देखने के लिए एक्साइट है. लेकिन क्या आपको पता है यहां हार के बाद ही लोगों को फैम मिलती है. ऐसा रियल में भी देखने को मिला है.

 | 
बिग बॉस के इन कटेंस्टेंट ने हार के बाद भी जीता फैंस का दिल

The Kalamkar, Viral Desk इस बार के बिग बॉस की बात करें तो एमसी स्टैन ने इस बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है. लेकिन हार के बाद भी कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिन्होंने लोगों का दिल जीता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिनाले की दौड़ में शिव, अर्चना, प्रियंका, एमसी स्टैंड और शालीन को देखा जा रहा था. लेकिन लोगों के प्यार ने एमसी के हाथों में बिग बॉस की ट्रॉफी दी. आपने देखा होगा कि ट्रॉफी तो केवल एमसी को ही मिली है लेकिन फैम की बात करें तो कई कंटेस्टेंट ने खुब बटोरी है.

अपकी जानकारी के लिए बता दें कि फैम कमाने की लिस्ट में सबसे उपर नाम अब्दू रोजिक का ही आता है. जिसका नाम लेते ही लोग खुशी से झुम उठते हैं. अब्दू को शो में सभी लोगों से बहुत प्यार मिला है. लेकिन कई लोगों ने यहां से नफरतों के ढ़ेर भी प्राप्त किये हैं.
.
बिग बॉस के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने जीता फैंस का दिल 

अब्दू रोजिक: अब्दू रोजिक का कद भले ही छोटा लेकिन जिस तरह से लोगों से प्यार मिला है उससे तो लगता है तो वह आज के दिन दुआ के भंडार लिए बैठा है. 19 साल का अब्दू इंटरनेशनल संसेशन बन चुकेा हैं, वह एक सिंगर है. उनकी गायकी और आवाज दुनिया का हर शख्स सुनना पसंद करता है. लेकिन अब्दू ने 16 जनवरी के दिन सो को अलविदा कह दिया था. लेकिन अब्दू के लिए आज भी लोगों के दिलों में प्यार बस्ता है.

उमर रियाज: बिग बॉस 15 में सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले कंटेस्टेंट उमर रियाज ही थे. उन्होंने एक कंटेस्टेंट के रुप में शो में हिस्सा लिया था. लेकिन बाद में जिस तरह से अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया था, उससे यह लगता है कि उमर रियजा के इलावा कोई इस तरह का कटेंस्टेंस शो में नहीं देखने को मिला है.

शहनाज गिल: बिग बॉस के इतिहास में सीजन 13 सबसे ज्यादा फेमस और चर्चित शो रहा था. शहनाज के मस्ती भरे वीडियोज आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आज के दिन शहनाज ने सोशल मीडिया पर तगड़ी फैम ले रखी है. लेकिन सिद्धार्थ की मौत ने एक्ट्रेस को गुम कर दिया है.

हिना खान: फेमस एक्टर हिना खान भी बिग बॉस सीजन 11 में नजर आ चुकी है. आपने देखा होगा कि हिना सो की विनर नहीं रही थी, लेकिन लोगों के प्यार से आप भी सोशल मीडिया पर बनी रहती है. शो के बाद से ही हिना की पॉपुलरिटी बहुत ज्यादा हो गई थी.

सपना चौधरी: मशहूर डांसर क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 में एक कटेस्टेंक के रुप में रहे चुकी है. हरियाणा की ये छोरी आज भी लोगों के दिल में जगह रखती है. पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि सपना ने अपने लुक और अपने  मौटापे को काफी कंट्रोल किया है. आज भी देशी डांस की क्वीन कही जाने वाली सपना को लोगों से बहुत प्यार मिलता है.