Aditya Roy Kapur Kiss Video: आदित्य रॉय कपूर को फैंस कर गई किस, बाद में रोते रह गये अभीनेता, देखें वायरल वीडियो
Aditya Roy Kapur Video: आदित्य रॉय कपूर का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक महिला फैंस आकर सिधा अभीनेता को किस कर देती है. देखें वीडियो.

The Kalamkar, Viral Desk इन दिनों अभीनेता अपनी वेब सीरीज द नाइट मैनेजर की वजह से चर्चा में हैं। बीते दिनों उनका वीडियो वायरल था, जिसमें वह होटल में मैनेजर की ड्यूटी करते दिख रहे थे।
आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज द नाइट मैनेजर की वजह से चर्चा में हैं। बीते दिनों उनका वीडियो वायरल था, जिसमें वह होटल में मैनेजर की ड्यूटी करते दिख रहे थे। अब एक और क्लिप वायरल है। इसमें आदित्य फैन्स से घिरे हैं। इस बीच उनकी फीमेल फैन जबरदस्ती किस करने की कोशिश कर रही है। आदित्य उसे हंसकर मना कर देते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे आदित्य का हैरासमेंट बता रहे हैं।
हाथ पर किया किस
आदित्य रॉय कपूर अपनी वेब सीरीज द नाइट मैनेजर के प्रीमियर से लौट रहे थे। उसी वक्त उनके साथ अजीब घटना हुई। कुछ फीमेल फैन्स ने आदित्य को घेर लिया और सेल्फी लेने लगीं। आदित्य ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
इसी बीच एक फैन ने उनके गले में हाथ डाला और जबरन किस करने की कोशिश करने लगी। आदित्य ने उस फैन को खुद से दूर किया और वह रिक्वेस्ट करती रही और उनके हाथ पर किस कर लिया। इस बीच एक लड़की ये भी बोलती है कि वे लोग दुबई से आई हैं।
लोग बोले- ये तो हैरासमेंट है
इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के रिऐक्शंस हैं। एक यूजर ने लिखा है, सोचिए अगर किसी लड़के ने किसी ऐक्ट्रेस के साथ ऐसा किया होता तो अब तक मोलेस्टन के आरोप में केस हो जाता और फेमिनिस्ट लोग बवाल कर देतीं। एक और कमेंट है, जिस तरह से वह उसकी गर्दन पकड़ रही है, अच्छा है वह उससे छोटी है। एक और ने लिखा है, इस तरह का हैरासमेंट ठीक नहीं है। लोगों को हो क्या गया है।
मैं भी उन्हें पसंद करती हूं लेकिन मैं जबरदस्ती किस नहीं करूंगी। द नाइट मैनेजर में अनिल कपूर के साथ तिलोतमा शो, रवि बहल और शोभिता धूलिपाला भी हैं। सीरीज आदित्य का डिजिटल डेब्यू है।