Adipurush Trailer Video: 'आदिपुरुष' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें 3 मिनट की इस वीडियो में क्या होगा खास
Adipurush Trailer Realese: फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर मुंबई में मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। इस मौके पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने अभीनेता की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक्ट्रेस के कहना है कि प्रभास का स्वभाव एकदम राम की तरह है।

The Kalamkar, Viral Desk Adipurush New Trailer: कृति सेनन और प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' के ट्रेलर को लॉन्च कर दिया गया है। पिछले साल इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. उस समय के बाद से ही फैंस ने फिल्म के ट्रेलर का इंतजार करना शुरु कर दिया है। 2023 की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म है. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह है पूरी की पूरी रामायण पर ही आधारित है.
ट्रेलर रिलीज के मौके पर प्रभास, कृति सेनन और सनी सिंह के साथ मेकर्स भी दिखाई दिए हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत के द्वारा किया गया है. मुबईं के एक इवेंट में फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया है। इस दौरान कृति सेनन ने अपने को स्टार के बारे में तारिफों के पुल बांधे हैं। बता दें कि कृति ने प्रभास की तलुना भगवान राम से की है। एक्ट्रेस का कहना है कि प्रभास बहुत ही सिंपल इंसान है।
फैन्स ने किया एन्जॉय
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कृति ने अबु जानी और संदीप खोसला की व्हाइट और गोल्डन साड़ी पहने हुए दिखाई दी है। वहीं प्रभास ने ब्लू लुक को अपनाया है। इवेंट के दौरान प्रभास ने फिल्म के निर्देशक ओम राउत का थैंक्यू कहा है. क्योंकि उन्हें इस फिल्म में मौका दिया गया है। प्रभास ने कहा, 'हमने यह फिल्म ढेर सारे प्यार और सम्मान के साथ बनाई है। हमें पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म हर फैंस को पसंद आने वाली है। इसके बाद प्रभास थैंक्यू लव यू कहते है। इसके बाद फैंस जोर जोर से चियर्स करते हैं।
कृति सेनन ने प्रभास के बारे में कही ये बात
आगे कृति सेनन ने प्रभास की प्रसंसा करते हुए कुछ शब्द कहे है। उन्होंने कहा, 'वह प्रभु राम की तरह एकदम सरल है। उनका दिल एकदम साफ है. कृति ने आगे कहा कि 'आदिपुरुष' केवल एक फिल्म नहीं है बल्कि इससे भी कहीं ज्यादा इसमें देखने को मिलने वाला है. उनके लिए यह एक इमोशनल पल होने वाला है। बड़ी स्क्रीन पर ट्रेलर देखते हुए उनके रोंगटे खड़े हो गये हैं।
इन दिन बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है फिल्म
'आदिपुरुष' में प्रभास ने राघव का रोल किया है जो कि भगवान राम का ही एक अवतार है। जबकि कृति सेनन जानकी के करिदार में दिखाई देने वाली है। फिल्म बहुत ही अलग होने वाली है। हर फैंस फिल्म का इंतजार बेस्ब्री से कर रहा है। सनी सिंह शेष का रोल करने वाले हैं जबकि सैफ अली खान फिल्म में लंकेश बने हैं। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतर और राजेश नैयर के द्वारा प्रोड्युस किया गया है। फिल्म हिंदी के अलावा कई भाषाओ में पेश होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।