Adipurush Movie Controversy: विवादों में घिरी नई फिल्म 'आदिपुरुष', फैंस बोले- अब राम को तो बख्श दो!
Adipurush Movie Controversy News: आदिपुरुष फिल्म अपने ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. लेकिन हाल ही में कुछ जानकारी यां मिल रही है कि लगातार फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है। आज हम आपको इस लेख के जरिए फिल्म को लेकर उठे विवादों के बारे में जानकारी देंगे।

The Kalamkar, Viral Desk Adipurush Movie trailer: छह करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म जिसमें सौ करोड़ का एक्टर लिया हुआ है। दर्शकों की आस्था को लेकर ही इस फिल्म को रिलीज किया जाना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Adipurush Movie Story राम की कहानी यानी की रामायण पर ही आधारित है. इस फिल्म में वीएफएक्स की चमक ज्यादा मात्रा में देखने को मिलने वाली है।
इतनी सब चीजों के बावजूद अगर किसी वजह से मजा किरकिरा हो जाए तो आपके मन में क्या विचार आने वाला है। ऐसा ही इन फिल्म के अभीनेता व अन्य किरादर के साथ हो रहा है. फैंस को फिल्म का ट्रेलर पसंद आने के बाद भी वह इसे बार बार ट्रोल कर रहे हैं।
ये हैं ट्रेलर का निचोड़
आदिपुरुष के उस सीन की बात करें जहां माता जानकारी हनुमान के साथ बात कर रही होती है। वह उन्हें कहती है कि उन्हें राघव का अहंकार तोड़कर मुझ कर ले जाना होगा. यह रामायण का अहम प्रसंग बना हुआ है. फिल्म के लिहाज से देखा जाए तो संवाद कमाल के हैं, और फिल्म के सीन पर भी काफी जोर दिया गया है. फिल्म फैंस के लिए एक अलग शिक्षा को लेकर सामने (Adipurush Movie Trailer) आने वाली है।
इस सीन में दिखी ये कमी
इस सीन में कुछ ऐसी कमी है, जो सिर्फ हमने नहीं बल्कि दर्शकों के द्वारा ही कलंकित की गई है। अन्य किसी की नजर सीन में हुई इस गलती पर नहीं गई है। इस गलती की चर्चा सोशल मीडिया पर बार बार की जा रही है. इस सीन में जिस तरह की मारक एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी की जरुरत थी. जो इसमें नहीं देखने को मिली थी। जानकी का किरदार कृति सेनन के द्वारा किया गया है। लेकिन फैंस को एक्ट्रेस में माता जानकी का किरदार नहीं देखने को मिल रहा है। इसलिए फिल्म को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। वैसे कृति सेनन की एक्टिंग देखें तो उन्होंने इस किरदार को करने में बहुत मेहनत (Adipurush Movie Trailer Mistakes) की है।
फैंस ने किया ये कोमेंट
रेडइट पर शेयर किए गए कृति सेनन के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'इन कलाकारों को क्यों लगता है कि एपिक कैरेक्टर्स को निभाने का मतलब 5 मिनट के लिए सपाट डायलॉग डिलीवरी और पलक को बिल्कुल भी नही झपकना नहीं होता है। एक और युजर ने कोमेंट किया है कि 'कृति के अभिनय से ज्यादा उनके उच्चारण या डबिंग ने सीन को पूरी तरह से नष्ट किया है। वहीं कुछ युजर ने तो इसे Controversy में ला दिया है। एक युजर ने लिखा है कि- अब राम पर भी धावा बोल दिया है।
इन दिन रिलीज होने जा रही है फिल्म
इसकी एक वजह वीएफएक्स को भी बताया जा रहा है। क्योंकि जब सीन को वीएफएक्स टेक्नोलॉजी से तो बनाया जाता है तो उसमें बहुत सी चीजों को अलग कर दिया जाता है. अधिकतर समय कलाकारों को बिना किसी चीज के सिर्फ पॉइंट्स को देखते हुए एक्टिंग को पूरा करना होता है। लेकिन ये काम करने में आदिपुरुष के कलाकार सक्षम नहीं हुए हैं।
कृति सेनन के इस सीन को देखने के बाद हर फैंस परेशान हो रहा है। फिल्म में एक्टिंग को लेकर भी युजर निराश होते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि जिसका डर है, वह साफ झल रहा है। चलिए छोटे से सीन्स से कुछ ऐसी गलतियों (Adipurush Movie Trailer Video) के बारे में पता लग जाता है जो आगे हमें फिल्म में भी देखने को मिलने वाली है।