Abhisek Bachchan Viral Tweet: ट्रोलर्स बोले - आप आराध्या का ख्याल रखिए और ऐश्वर्या को करने दें काम, वहीं अभिषेक बोले- एश्वर्या को नहीं है किसी की अनुमति की जरुरत
Aishwarya Rai Bachchan Trolls: अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों देखा गया है बच्चन परिवार विवादों से घिरा हुआ है. बेटी पर लगे आरोपों ने पिता को मायुस कर दिया था. लेकिन अब ट्रोलर्स को अभीनेता ने जवाब देना शुरु कर दिया है।

The Kalamkar, Viral Desk Aishwarya Rai Bachchan vs Trollers:हाल ही में एक यूजर ने अभिषेक से कहा कि उन्हें आराध्या की ओर ध्यान देना जरुरी है और फिल्मों का काम तो एश्वर्या कर रही है। जवाब में अभिषेक ने कहा कि ऐश्वर्या को फिल्म साइन करने के लिए किसी की अनुमति की जरुरत नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या पोन्नियन सेल्वन 2 में काम कर रही है। एक्ट्रेस की इस फिल्म को जोरों शोरों से पसंद किया जा रहा है।
ऐश्वर्या ने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस दी- अभिषेक
अभिषेक बच्चन ने पोन्नियन सेल्वन 2 की तारीफ में कुछ बातें एक पोस्ट के जरिए कही है। उन्होंने अपनी पत्नी की तारीफ में लिखा है कि 'पोन्नियन सेल्वन-2 की तारीफ में लिखने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। पूरी टीम को फिल्म के अच्छे रिसपोंस के लिए बहुत-बहुत बधाई। इन सभी के अलावा मुझे अपनी मिसेज ऐश्वर्या पर काफी ज्यादा गर्व महसुस कर रहा हूं. मेरे हिसाब से ये उनके करियर का बेस्ट प्रफॉर्मेंस होने वाला है.
युजर ने लिखा ये कोमेंट
अभिषेक के इसी ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट किया। उसने लिखा, 'आप तो जानते ही हैं। चलो इस बात पर उन्हें( ऐश्वर्या) और भी फिल्म साइन करने दीजिए और आप आराध्या का ख्याल रखिए. इस कोमेंट पर अभीनेता को भी बहुत गुस्सा आया है।
ऐश्वर्या को नहीं है अपने पति की परमिशन की जरुरत
अभिषेक ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, उन्होनें कहा है कि 'मैं उन्हें फिल्म साइन करने दूं? महोदय, उन्हें मेरे परमिशन की जरूरत नहीं है। खास तौर वो सब काम करने की जिनको करने में वह रुचि रखती है। मेरी ओर से ऐसा कोई दबाव नहीं होता है कि आपको कौन सी फिल्म में काम करना है और किस में नहीं करना है. फैंस अभिषेक के इस रिप्लाई पर उनके भरोसे की तारीफ करते हैं।
अभीनेता पर ट्रोलर्स का धावा
अभिषेक के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'ट्रोलर्स फिर से आ गए । क्या यार कम से कम बोलने की तमीज तो रखा करो। खैर ट्रोलर्स ही कह दिया तो आप इनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं। जितना अभिषेक बच्चन ने बनाया है उसका कण भर भी बना लो तब सामने वाले को सीख देने की कोशिश करें. ऐसा नहीं है कि आप किस लेवल पर हैं और मैं किस लेवल पर हूं। अमिताभ बच्चन का बेटा होने के दवाब के साथ मुझे क्या करना है, इस बात को मैं भली भांति समझता हूं।
फिल्म ने दो दिन में कमाए 100 करोड़ रुपए
Aishwarya Rai Bachchan , विक्रम और तृषा स्टारर फिल्म पोन्नियन सेल्वन-2 ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई कर ली हैं। फैंस द्वारा भी फिल्म को अच्छा रिसपोंस दिया जा रहा है। मणिरत्नम के डायरेक्सन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल से काम कर रही है. इसके पहले पार्ट के लिए ऐश्वर्या ने 10 करोड़ की भारी-भरकम फीस चार्च किया था। आप सोच सकते हैं कि इस फिल्म से ऐश्वर्या कितनी मोटी रकम उठाने वाली है।
पोन्नियन सेल्वन एक महंगी बजट वाली फिल्म बनी है। इसके पहले पार्ट को बनाने में 250 करोड़ का बजट तैयार किया था. आप सोच सकते हैं कि इस फिल्म का बजट भी किस हिसाब से रहा है। खैर बता दें कि इस फिल्म को बनाने में 500 करोड़े रुपये खर्च हुए हैं। लेकिन बाद में इसे दो हिस्सों में डिवाइट कर दिया गया है.
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी को हुए 16 साल
बता दें किअभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी। उस समय एक्ट्रेस की उम्र 33 साल की, जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी। ये शादी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे शाही शादियों की सूची में शामिल की जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में 7 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ था। अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 16 साल पूरे हो गये हैं. वहीं आज उनकी एक 11 साल की बेटी भी है जिसका नाम आराध्या है.