the kalamkar logo

Urfi Javed Video: पोज देते-देते होश खो बैठी उर्फी जावेद, मूंह से निकल गई ऐसी बात कि फैंस कर रहे हैं ट्रोल

उर्फी जावेद का नाम बोल्ड हसीना में सबसे पहले नंबर पर लिया जाता है. सोशल मीडिया की बोल्ड क्वीन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह औछाी हरक्तें करती नजर आ रही है. 

 | 
urfi javeddd

The Kalamkar, Viral Desk उर्फी जावेद का नाम बोल्ड हसीना में सबसे पहले नंबर पर लिया जाता है. सोशल मीडिया की बोल्ड क्वीन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह औछाी हरक्तें करती नजर आ रही है. 

Urfi Javed Look: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने पहनावे को लेकर फैंस के बीच एक्टिव रहती है.

देखा गया है कि वह कपड़ों को काटकर उनहें बोल्ड ड्रेस का रुप दे देती है. देखा गया है कि उर्फी ऐसा करने में बिल्कूल भी शर्म नहीं करती है. वह अपने इस पहनावें में बहुत खुश रहती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी की एक वीडियो आग की तरह फैल रही है.

बता दें उर्पी बिकिनी तक पहनकर सड़कों पर निकल जाती है. वहीं अब उर्फी जावेद ने जींस को फाड़कर ड्रेस तैयार की है. ड्रेस पहनना तो उनके लिए आम है लेकिन पैपरेजी के सामने जो हरक्त की उसका आप सोच भी नहीं सकते हैं. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. कैमरे के सामने उर्फी ऐसे ऐसे पोज देने लगती है जिसे देखने के बाद हर कोई शर्म से लाल हो रहा है. 

जींस फाड़कर तैयार की ड्रेस 

इस वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) जिन्स की एक पैंट को फाड़कर ड्रेस तैयार की है. लोगों का उनका यह लुक बहुत पसंद आ रहा है. उर्फी ने जींस के कपड़े की हद से ज्यादा टाइट मिनी स्कर्ट पहनी हुई हैं.

इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने होरिजेंटल नेक का टॉप भी पहना हुआ है. इस टॉप में नोट करने वाली बात ये है कि यह ब्रालेस है. जिसको लेकर फैंस तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लेकिन की लोगों को यह लुक बहुत पसंद आ रहा है. 

कैमरे के सामने कर दी ये हरक्त 

वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी (Urfi Javed) कैमरे के सामने कर्वी फिगर को किस तरह से दिखाती है, फैंस का कहना है कि उर्फी ने यह पहली बार किया है. इससे पहले इन्हें ऐसे अंदाज में नहीं देखा गया था. 

उसके बाद कैमरामैन ने कहा कि उर्फी जी रुको कुछ और पोज दो, जिसपर उर्फी ने जो कहा वह हमें बताते हुए भी शर्म आ रही है.(उर्फी ने पैपराजी से ऐसा शब्द कहां जो हम यहां पर लिख नहीं सकते). लेकिन उर्फी की यह बता सुनने के बाद लोग जोर-जोर से हंसने लगे थे.

वायरल हो रहा वीडियो

उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जैसे ही उर्फी  ने यह वीडियो शेयर किया तो आग की तरह फैलने लगा. इस वीडियो में उर्फी के द्वारा कहे गये शब्दों पर फैंस अजीबो-गरीब रिएक्शन दे रहे हैं.