Urfi Javed: उर्फी जावेद के हुस्न का हुआ काम तमाम, तस्वीरें शेयर कर कहने लगी- जब भी मैं कपड़े नहीं पहनती हूं तो मेरे....
उर्फी जावेद का नाम बोल्ड क्वीन की लिस्ट में सबसे उपर आता है. देखा गया है कि हसीना अपने कपड़ों के अतरंगी अदांज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. हाल में सोशल मीडिया पर उर्फी ने काफी बोल्ड तस्वीरें शेयर की है.

The Kalamkar, Viral Desk सोशल मीडिया पर बोल्ड क्वीन के नाम से मशहुर उर्फी ने लोगों को पागल कर दिया है. वह अपने पहनावे को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है. देखा गया है कि कई लोग उर्फी के इस अंदाज को देखकर बहुत खुश होते हैं तो कई लोग इसपर न कहने वाली बात कह देते है.
लेकिन आज उर्फी ने अपने इस अंदाज को एक अलग ही रुप दे दिया है, उन्होंने अपने इतने बोल्ड अंदाज व छोटे कपड़ों के बारे में एक वजह बताई है. जिसको सुनने के बाद हर कोई उर्फी की तारिफ किए जा रहा है.
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा अपने छोटे कपड़ों के लेकर फैंक की डांट फटकार सुनती रहती है. पर कोई आज तक कोई उर्फी की परेशानी को समझ नहीं पाया है. अगर आपको भी पहले इस बात का पता नहीं होगा तो सुनने के बाद आपको भी थोड़ा अजीब लगने वाला है. तो आइए आपको बताते हैं कि उर्फी के इतने छोटे कपडों के पहनने की क्या वजह है.
उर्फी के शरीर पर हुए थे रैशेज
उर्फी जावेद का बोल्ड अदांज अक्सर लोगों को अपनी ओर खिंचता है, वह अपने अंतरगी अदांज के कारण फैंस का दिल जितती है. उर्फी का यह अंदाज देखकर कई लोग बहुत खुश होते हैं तो वहीं कई लोग इसको मर्यादा के खिलाफ मानकर बहुत ही गंदी बातें करते रहते हैं.
लेकिन काफी समय बाद उर्फी ने अपने दिल की बात कही है और सारा मसला हल कर दिया है.असल में वुलेन कपड़े पहने के बाद उर्फी की बॉडी पर रैशेज हो जाते हैं. यही कारण है कि उर्फी हमेशा कम कपड़ों में नजर आती है.
उर्फी कहती हैं, साथियों मुझे यही दिक्कत है जिसके कारण मैं बहुत कम कपड़े पहनती हूं, मेरे पूरे शरीर पर एलर्जी हो जाती है. जिसके कारण मैं बहुत परेशान हो जाती हूं.
अब तो आपको यकिन हो गया है कि मैं ये छोटे कपड़े फैशन के लिए नहीं पहनती हूं. जब भी मैं ये कपड़े पहनने की सोचती हूं तो मेरे पुरे शरीर पर एलर्जी हो जाती है और सारा सबुत आपके सामने है. देख लिजिए इनहीं दिक्कतों की वजह से मैं ज्यादातर न्यूड रहती हूं.
उर्फी जावेद ने फैंस के ट्रोल्स का दिया जवाब
उर्फी जावेद उन एक्ट्रेसेज में से हैं, जो अपने दिल में कोई बात नहीं रखती है. देखा गया है कि फैंस उर्फी के बोल्ड अंदाज को कापी ट्रोल करते रहते हैं और तरह-तरह की बातें करते हैं. जिसका उर्फी ने अलग ही अंदाज में जवाब दिया है.
बता दें कि हाल ही में बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद पर एक्शन लेने के बारे में चर्चा की है. बीजेपी नेता का कहना है कि उर्फी जावेद मुंबई पर गंदगी फैला रही है वह अपने इस अंदाज से देश की मर्यादा का नाश कर रही है.
इसलिए वो चाहती हैं कि मुंबई पुलिस उर्फी पर शख्त से शख्त कार्रवाई करे. बीजेपी नेता की ये बात सुनने के बाद उर्फी ने जवाब दिया है कि वह ऐसा करके किसी के साथ गलत नहीं कर रही है. इसलिये उर्फी का कहना है कि मुझे किसी से डरने की जरुरत नहीं है.
इसी को देखते हुए उर्फी ने अपने इस अंदाज को अपनाने की मजबूरी जाहिर की है. अब उर्फी जावेद की इस बात पर कितने लोग साथ देते हैं. इस बात का पता तो आने वाला समय ही बता सकता है.