the kalamkar logo

कल Athiya Shetty और KL Rahul करने जा रहे हैं शादी, जिसमें आने वाली है ये बड़ी हस्तीयां, देखें कपल की खुबसूरत तस्वीरें

Athiya Shetty, KL Rahul, Athiya Rahul wedding, Athiya Rahul wedding No phone policy, Photo credit instagram KL Rahul

 | 
कल Athiya Shetty और KL Rahul करने जा रहे हैं शादी

The Kalamkar, New Delhi क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी इन दिनों सुर्खिंयों में बनी हुई है. इससे पहले भी काफी समय तक दोनों के रिलेशन की खबरें चर्चा में रही थी.

सुनिल शेट्टी ही बेटी क्रिकेटर केएल राहुल से शादी करने जा रही है. बता दें 23 जनवरी यानी कल ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी का समारोह शुरु हो चुका है। सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर यह शादी होने जा रही है. फार्म हाउस को एक दुल्हन की तरह सजाया गया है.

Athiya Shetty KL Rahul Wedding: बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई है. फैंस कपल को शादी के लिए बेस्ट विसिज दे रहे हैं. 

फैंस को कपल के द्वारा लिया गया शादी का फैसला बहुत पसंद आया है. एक युजर्स ने कहा है कि- ''प्यार करने वाले कभी डरते नहीं, जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं''. फैंस इस गाने से कपल की तुलना कर रहे हैं. बता दें कि केएल राहुल ने पहले ही अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया था. तभी से ही फैंस अथिया शेट्टी का नाम क्रिकेटर केएल राहुल से जोड़ रहे हैं.

athiya and kl rahul

बता दें कि दोनों जल्द ही एक दुसरे के होने वाले हैं. हम आपको शादी की हर अपडेट देते रहेंगे तो आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें.

हाल ही में सुचना मिली है कि राहुल और अथिया की शादी में केवल 100 लोग शामिल होने वाले हैं। इतना ही नहीं आने वाले मेहमानों को ये भी कहा गया है कि शादी को सिक्रेट रखा जाना है इसलिए कोई भी व्यक्ति शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर न करें. 

लेकिन ये बात सिर्फ सोशल मीडिया से ही प्राप्त हुई है. शेट्टी परिवार या केएल राहुल के परिवार द्वारा इस बात कि पुष्टी नहीं की गई है. लेकिन ये बात तो तय है कि शादी की तस्वीरें बाद में ही आपको देखने को मिलेगी.

क्या सचमुच शादी में 100 लोग होंगे शामिल 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में 100 लोगों के ही आने की सुचना मिल रही है, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता है. बता दें कि कपल की शादी मुंबई से दूर सुनिल शेट्टी के फार्म हाउस पर की जा रही है. 

athiua

फार्म हाउस की कुछ तस्वीरें सामने आई है. जिनमें नजर आ रहा है कि शादी के इस पवित्र स्थान को एक नई नेवली दुल्हन की तरह सजाया गया है. यह शादी 23 जनवरी को होने वाली है. 22 जनवरी को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की रस्में संम्पन्न हुई है। वहीं खबर मिली है कि 23 जनवरी को दोनों प्रेमी जोड़े 100 लोगों की मौजुदगी में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

मेहमानों के पास नहीं होगा मोबाइल 

एक खबर यह भी सुनने में आ रही है कि शादी में आने वाले मेहमानों को सख्ती से कहा गया है कि किसी को शादी में मोबाइल या कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है. 

जैसे ही कोई फार्म हाउस के अंदर आता है तो उसका फोन जमा कर लिया जायेगा. यानी इस बात से यह तो साफ होता है कि शादी को सिक्रेट रखा जा रहा है. शादी का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे फैंस तो इस बात से काफी नाराज होंगे. 

दुल्हन की तरह चमक रहा है फार्म हाउस 

सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी खंडाला स्थित की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें नजर आ रहा है कि यह फार्म हाउस एक दुल्हन की तरह चमक रहा है. साथ ही मंडप भी नजर आ रहा है जिसे बहुत ही खुबसुरती से सजाया गया है. पंडाल को पीले और सफेद रंग के कपड़ों की बेहतरीन सजावट की गई है.