the kalamkar logo

Tina Dutta Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने शालीन भनोट की इज्जत के उड़ाये चिथड़े, कहा- शो में मेरे साथ कई बार कर चुका है...

Tina Dutta Shalin Bhanot in Bigg Boss 16: टीना कैमरे के सामने खड़ी होकर कहती है कि प्लीज इस शो में ऑन एयर मत करना. शो के अंदर टीना ने शालीन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. जिसके बारे में वह...

 | 
ये शालीने मेरे साथ कई बार कर चुका है...

The Kalamkar, Viral Desk Tina Dutta Shalin Bhanot in Bigg Boss 16: हाल ही में टीना ने शालीन भनोट पर गंभीर आरोप लगाये हैं, उन्होंने कहा है कि- कई बार शालीन ने उनसे बहुत ही घटिया बात पूछी थी जिसके बारे में वह कैमरे के सामने नहीं बोल सकती है. ऐसी बात कोई बेशर्म आदमी ही कर सकता है.

Bigg Boss 16 Latest Updates: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) दिन-दिन बदलता ही जा रहा है. पहले जहां शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) एकसाथ दिखते थे और इनकी बॉन्डिंग के चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते थे. 

वहीं, अब दोनों की बॉन्डिंग फिकी पड़ी नजर आ रही है. दोनों एक दुसरे के दुश्मन बन गये हैं. लेटेस्ट एपिसोड में टीना शालीन के बारे में अजीबो गरीब बातें करती नजर आई है. 

हुआ ये कि टीना अपनी नई-नवेली दोस्त प्रियंका चाहर चौधरी के साथ बैठकर शालीन की चुगली करती है और बताती है कि जब ये शो शुरु नहीं हुआ था तब शालीन ने घर के बाहर प्लानिंग की थी.

शालीन ने की थी प्लानिंग

टीना बोलीं, प्रियंका क्या तुम जानती हो की शालीन मुझे रोज चुप रहने के लिए क्यों बोलता है? जब बाहर उसे ये पता चला कि मैं भी बिग बॉस में आने वाली हूं तो उसन मेरे दोस्तों को फोन लगाया और कहा कि मैं उससे मिलना चहता हूं.  

शालीन ने गौतम से एक मीटिंग भी की थी. शालीन ने कहा कि वह टीम की तरह घर में रहना चाहते हैं. इसका अंदाजा आप भी लगा सकते हो कि गौतम और शालीन पहले दिन से ही घर में दोस्त की तरह रह रहे हैं. इस बात से पता चलता है कि दोनों बाहर से ही मीटींग करके आए थे.

टीना ने खोली शालीन की पोल

उसने सबसे पहले साजिद का नाम भी लिया था. जिसके बाद मैंने शालीन से मिलने के लिए इनकार कर दिया था, क्योंकि वो क्लीन स्लेट की तरह यहां आना चाहती थी. वह मुझसे मिलने के लिए काफी उतेजित हो रहा था.

मैं शो से पहले श्रीजिता के अलावा किसी को नहीं जानती थी. वो घर के बाहर से ही इतनी प्लानिंग करके आया है तो मुझपर यूज करने के जो आरोप लगे हैं वो कैसे सही हैं? टीना एक बार फिर कैमरे के सामने देखकर कहती है कि-प्लीज इसे शो में ऑन एयर मत करना. 

टीना बाद में यह भी कहती है कि शालीन ने उससे ऐसी बात कि थी जिसके बारे में वह कैमरे के सामने नहीं बोल सकती है. वह बोलीं- प्रियंका अगर मैं तुम्हें बताउंगी तो तु्म्हारे भी पैरों तले जमीन खिसक जायेगी. मैंने उसे समझाया था कि तुम मेरे साथ इतनी गंदी बात कैसे कर सकते हो , तुम्हें ऐसा बोलने से पहले बिल्कूल भी शर्म नहीं आई क्या?