TMKOC SUNIL HOLKAR DEATH : तारक मेहता के इस एक्टर का 40 साल की उम्र में हुआ देहांत, फैंस में दौड़ी शोक की लहर
तारक मेहता के कलाकार का आज निधन हो गया है. सुनील होलकर काफी समय से गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे। 40 साल की छोटी सी उम्र में दुनिया को बाय- बाय कहा है.

The Kalamkar, Viral Desk TMKOC: टेलीविजन के सबसे पसंदीदा सीरियल्स से एक बहुत बूरी खबर सामने आ रही है जिसने सभी फैंस को हैरान कर दिया है. इस शो में महत्वपूर्ण कलाकार का रोल करने वाले सुनील होलकर की मौत हो गई है। सुनील कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
बता दें कि केवल 40 की उम्र में इस अभीनेता ने दुनिया को अलविदा कहा है। सुनील के परिवार की बात करें तो मां-बाप बीवी व दो बच्चे हैं। एक्टर की उम्र से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बच्चों की उम्र काफी छोटी है।
सुनील का इस तहर अचानक दुनिया को अलविदा कहना फैंस को काफी धोखे में डाल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील एक भंयकर बीमारी के शिकार हो गये थे. जिससे वह चाह कर भी नहीं निकल पाये.
लिवर में लगी बीमारी ले गई परिवार की खुशियां
सुनील होलकर का लीवर काफी डैमेड हो गया था। जिसे लेकर डॉक्टरों ने भी यह कह दिया था कि पहले से हालत में काफी सुधार नजर आ रहा है. लेकिन बाद में अभीनेता की हालत अचानक बिगड़ी कि वह 13 जनवरी को अपने साथ ही ले गयी।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी एक्टिंग और अपने मजाकिया अंदाज से वह फैंस को काफी पसंद आ रहे थे। लाखों लोग उनकी कॉमेडी के दिवाने थे. सुनील होलकर आखिरी बार नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म गोष्ट ए में काम करते दिखे थे। सुनील ड्रामा, फिल्म और टीवी सीरियल्स के जरिए फैंस में काफी वायरल हो रहे थे।
वे टीवी सीरियल में 12 साल से काम कर रहे थे। ऐसे में लोगों द्वारा सुनील को भुला पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. लेकिन फैंस का कहना है कि सुनील भले ही दुनिया को छोड़ जांए. लेकिन उनकी कोमेडी व उनकी एक्टिंग आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है.
कई सालों से थे इंडस्ट्री में कर रहे थे काम
फेमस सीरियल में काफी समय से सुनील काम कर रहे थे। हालांकि सुनील होलकर को काफी समय पहले ही ये पता चल गया है कि उनकी जिंदगी के ज्यादा दिन शेष नहीं है. लेकिन उन्होंने अपने एक दोस्त से अपना आखिरी मैसेज व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाने को कहा था।
जिसमें ये साबित हो सके कि ये उनका कहना था कि ये उनकी आखिरी पोस्ट है। सुनील कई सालों से अशोक हाथ की चौरंगा नाट्य संस्था से जुड़े भी हुए थे। अब एक्टर का आखिरी मैसेज की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
जिसे देखने के बाद फैंस व फैमिलि के लोग मौत का दुख मना रहे हैं. लेकिन फैंस का दिलों में आज भी सुनील होलकर के लिए प्यार जिंदा है. उनके मजाकिया पल आज भी लोग याद करके सोते हैं.