Sreejita De Boyfriend: बॉयफ्रेंड को देख खूद को नहीं रोक पाई ये एक्ट्रेस, कैमरे के सामने ही गोद में बैठकर करने लगी...
Sreejita De Boyfriend: श्रीजिता डे बिग बॉस में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस बन गई है. काफी समय बाद वह चर्चा में आ गई है. हाल ही में एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड उनसे मिलने बिग बॉस के घर पहुचें हैं.

The Kalamkar, Viral Desk Sreejita De Fiance: बिग बॉस के घर में फैमिली वीक का स्पेशल एपिसोड चल रहा है. हर कटेंस्टेंट को अपनी फैमिली के साथ मिलने दिया जा रहा है. लिहाजा श्रीजिता डे से मिलने उनके बॉयफ्रेंड व मंगेतर माइकल आए हैं. उनहें देखने के बाद हसीन बहुत ही खुश नजर आई है.
लेकिन जो एक्ट्रेस ने किया वह अब सबके सामने आ गया है. बता दें कि एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड को कैमरे के सामने ही किस कर दिया. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
लेकिन हर फैंस का कहना है कि हसीना को ऐसे करने से पहले भारतीय संस्कृति के बारें सोचना चाहिए था. लेकन प्रोमों में देखा गया है कि एक्ट्रेस अपनी बॉयफ्रेड को देखने के बाद पागलों की तरह उछलने लगी है.
बॉयफ्रेंड के साथ किया लिप-लॉक
प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस पहले घरवालों फ्रिज करते हैं और फिर माइकल की घर में एंट्री होती है. वो सबसे पहले आकर श्रीजिता से मिलने जाते हैं और उनहें गले लगाकर ढ़ेर सारा प्यार देते हैं. जिसके बाद वह घर के सभी सदस्यों से मिलते हैं और एक बार फिर श्रीजिता के पास आते हैं.
जैसे ही बिग बॉस श्रीजिता को रिलिज करते हैं तो वह खुद पर काबू नहीं रख पाती है. खुशी के मारे हसीना तेज-तेज चिल्लाते हुए श्रीजिता माइकल की गोद में आकर बैठ जाती है. जिसके बाद वह लिप-लॉक कर बैठती हैं. जिसको देक घरवाले भी आंखे ढ़कने लग जाते हैं.
पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात
कुछ सालों से श्रीजिता डे अपने विदेशी बॉयफ्रेंड माइकल के साथ घूमती हुई नजर आई है. वहीं पिछले साल अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. पेरिस के एफिल टावर के सामने श्रीजिता को माइकल ने प्रपोज भी किया था जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
खबर है कि श्रीजिता और माइकल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बिग बॉस का शो खत्म होने के बाद दोनों की शादी होने का कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल माइकल शो में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुचें हैं.