Shah Rukh Khan Film Pathan Pathaan Collection: पठान फिल्म के आते ही साउथ की इन तीन फिल्मों का हुआ सुपड़ा साफ, देखें अबतक की Collection
Box office entry of Pathaan will challenge these three films of South Waltair Veerayya Thunivu and Varisu

The Kalamkar, Viral Desk Shah Rukh Khan Film Pathan: 25 जनवरी को शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर अपनी एंट्री देने जा रही है. जिस तरह से फैंस का रिएक्शन फिल्म आने से पहले दिख रहा है. उससे तो यही लगता है कि फिल्म काफी हिट रहने वाली है.
शाहरुख खान फिल्म पठान
Shah Rukh Khan Film Pathan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं रहा है. क्योंकि यह फिल्म 25 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर तो यही लगता है कि यह फिल्म तगड़े रिकॉर्ड बनाने वाली है. इतने विवादों के बाद भी फिल्म की फैन फोलोविंग बहुत देखी जा रही है.
अनुमान है कि फिल्म 40 से 45 करोड़ रुपये अपने ओपनिंग डे की कमाई करने वाली है. तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी मौटी कमाई करने वाली है. ऐसे में सुचना मिल रही है कि इस फिल्म की एंट्री कई साउथ फिल्मों पर भारी पड़ने वाली है. क्योंकि यह फिल्म एडवांस बुकिंग में ही साउथ की फिल्मों को पिछे छोड़ चुकी है.
जनवरी में रिलीज हई साउथ की ये 3 बड़ी फिल्में
बता दें, इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ की ये तीन फिल्में काफी पैसा कमा रही है. जनवरी महीने में रिलीज हुई ये फिल्म थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की 'वरिसु' फिल्म है. साउथ की एक फिल्म 'थुनिवु' और चिरंजीवी और श्रुति हासन फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' हैं.
इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है . लेकिंन अब ये फिल्में किंग खान के आगे पस्त होने वाली है. वर्ल्ड वाइड 'वरिसु' और 'थुनिवु' का कलेक्शन 200 करोड़ के पार चली गई है तो वहीं चिरंजीवी की फिल्म भी 150 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाली है. अब देखना ये होगा कि पठान का मुकाबला कौन सी फिल्म कर सकती है.
क्या पठान मारेगी बॉक्स ऑफिस पर बाजी
आपको बता दें, बॉलीवुड के लिए पिछला साल बहुत ही खराब रहा है. कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो कमाई के मामले में सभी फिल्में पस्त ही रही है. वहीं साउथ की तमाम फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर स्तंभ खड़ा कर दिया है. 'आरआरआर', 'केजीएफ 2', 'कांतारा' इन फिल्मों ने देश ही नहीं विदेशों में भी मौटा पैसा कमाया है.
ऐसे में अब नया साल यानी 2023 बॉलीवुड के लिए मजेदार साबित होने वाला है ऐसा फिल्म सीटी के फैंस कह रहे हैं. लेकिन इस बात का कोई पता नहीं है कि कौन कब किसपर हावी हो जाये. जिस तरह से साउथ इंडस्ट्री आगे जा रही है ऐसा लगता है कि आने वाले समय में बॉलिवुड पर इनका ही राज होने वाला है. ऐसे में हर फैंस की नजर शाहरुख की फिल्म पठान पर रुकी हुई है.
हर कोई ये कह रहा है कि किंग खान की ये फिल्म पठान ही साउथ की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टर द्वारा बनी फिल्म 'पठान' (Pathaan), एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे महान सितारे नजर आने वाले हैं.
फिल्म पर 250 करोड़ रुपये की खप्त की गई है. शाहरुख खान की ये फिल्म बोक्स ऑफिस पर क्या करेगी ये तो समय ही बता सकता है. तो एक बार फिर बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है.