एक बार फिर दिखने वाले हैं 'रॉकी भाई', KGF 3 दिखेगा यश का जलवा, देखें कब आ रही है फिल्म
8 जनवरी को साउथ सुपरस्टार यश का बर्थडे मनाया जा रहा हैं. यश के बर्थडे का सरपराइज मिलने पर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 के में KGF-3 मूवी आ सकती है.

The Kalamkar, Viral Desk कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम उस बात पर यकिन नहीं कर पाते हैं, ऐसा ही सुपरस्टार यश के बर्थडे को लेकर हुआ है. जिसने फैंस को एकदम सरपराइज देकर सबकी हार्टबीट तेज कर दी है.
'रॉकी भाई' के बर्थडे पर केजीएफ को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है जिसके कारण फैंस के चेहरे पर अगल ही खुशी नजर आ रही है. यही बात सुनकर आपको बहुत एक्साइटमेंट हो रही है, अब बिना समय बर्बाद करते हुए हम मुद्दे की बात पर आते हैं.
यश के बर्थडे पर आई यह खुशखबरी
KGF स्टार यश के दुनियाभर में लाखों फैंस है. जो सुपरस्टार को बहुत प्यार करते हैं. आज के दिन यानी 8 जनवरी को यश बर्थडे मनाया जा रहा है जिसपर फैंस एक्टर से खास अनाउंसमेंट की उम्मीद लागकर बैठे थे.
लेकिन इससे पहले एक्टर द्वारा खबर मिली थी कि वह फिल्म के बारे में कोई भी ऐसा वैसा ऐलान नहीं करने वाले हैं. जिसपर फैंस काफी दुखी हो गए थे, लेकिन बता दें कि फैंस का ये दुख अब ज्यादा समय तक नहीं रहने वाला है.
यश के 37वें जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म को लेकर एक अपडेट आई है, जिसने हर किसी के कान खड़े कर दिये हैं. केजीएफ 2 के मेकर्स होमेबल फिल्म्स ने यश के जन्मदिन पर फिल्म केजीएफ-3 को लेकर कुछ अपडेट दी है.
इसके इलावा मीडिया रिपॉर्ट की मानें तो केजीएफ-3 की शुटिंग 2025 में होने वाली है. होमेब्ल फिल्म्स के इस ट्वीटे के बाद रॉकी का जल्वा फैंस में वापिस नजर आ रहा है, लोगों ने फिल्म की तारिफ अभी से ही करनी शुरु कर दी है.
केजीएफ-2 भी रही थी हिट
यश KGF: चैप्टर 2 का नाम लेते ही लोग यही बोलतें है, सलाम रॉकी भाई. फैंस के दिलों में इस फिलम की जगह और कोई नहीं ले सकता है. फिल्म का क्रेज आज भी फैंस के दिलों में है. बता दें कि इस हिट मूवी ने करीब 1250 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
केजीएफ 2 देखने के बाद हर फैंस अगले पार्ट का इंतजार कर रहा है. लेकिन अब आपको इंतजार करने की जरुरत नहीं है. जल्द ही फैंस को केजीएफ-3 सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है.
अब देखते हैं कि यश फिल्म को लेकर क्या अपेडट देने वाले हैं. Happy Birthday Rocky Bhai!