the kalamkar logo

Rakhi Sawant adopted Islam: राखी सावंत ने बताया कि शादी के बाद अपना लिया है इस्लाम, देखें क्यों बनी राखी से फातिमा

Rakhi Sawant adopted Islam: Rakhi Sawant told that she has adopted Islam after marriage, see why Rakhi became Fatima
 | 
Rakhi Sawant adopted Islam राखी से बन गई फातिमा TheKalamkar.com

TheKalamkar, Viral Desk Rakhi Sawant adopted Islam: राखी सावंत और आदिल खान की शादी की खबरे सुर्खिंयों में बनी हुई है. जिसको लेकर कई वीडियो सामने आ रही है. कपल की शादी की वीडियो व कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर विवादित भी बन गई है. राखी ने खुद आदिल के साथ आकर शादी को कन्फ्रम कर दिया है. कई लोगों ने दोनों की शादी को लव जिहाद का नाम दिया है. जिसपर राखी ने मूंह-तोड़ जवाब दिया है.

Rakhi Sawant Husband: विवादों से घिरी सेलेब्रिटी राखी सावंत ने जब सोशल मीडिया पर ये शेयर किया कि उन्होंने शादी कर ली है. उनके पति का नाम आदिल खान दुर्रानी हैं, तब से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. राखी की जिदंगी प्यार से ज्यादा विवादों से घिरी हुई है. फैंस इस शादी से बिल्कूल भी राजी नहीं है. 

अब राखी और आदिल पर फैंस द्वारा बहुत से तीखे वार किये जा रहे हैं. राखी और आदिल पर फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर भद्दे कोमेंट किये जा रहे हैं. कई लोग राखी और आदिल को लव जिहाद का रूप मान रहे हैं. लेकिन कपल इस शादी से बहुत खुश हैं. उन्हें इन टिप्पणीयों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

बीच में रिलीजन नहीं

राखी सोमवार को जब मीडिया के लोगों से मिलीं तो उन्होंने सबसे पहले लव जिहाद को लेकर ही सावल किया था. जिसपर राखी ने जवाब देते हुए कहा कि मैं नहीं जानती की ये लव जिहाद क्या होता है. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ लव के बारे में जानती हूं. जिसको मैं अच्छी तरिके से निभा रही हूं. राखी एक वायरल वीडियो में ये ब्यान देती नजर आई है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब मीडिया फैंस राखी से लव जिहाद के बारे में पुछते हैं तो वह एक- दुसरे की आखों में देखने लग जाते हैं. जिसके बाद राखी कहती है कि मैं सिर्फ लव से तालुकात रखती हूं. मुझे और कुछ नहीं पता है. मैंने आदिल को कबूल किया है और आदिल ने मुझे. हां हमनें शादी की है. हमने सिर्फ प्यार को चुना है, ना की जात-पात को.

आदिल को पाने के लिए...

इसी वीडियो में आपने देखा होगा कि राखी साफ- साफ कह रही है कि निश्चित मेरा नाम अब फातिमा हो गया है. इसलिए मैं इस नाम को अपनाती हूं क्योंकि मैनें इस्लाम कबूल किया है. मैनें शादी की है तो मैं इसे भी खुशी- खुशी कबूल करूंगी.

जो मैं अपने प्यार की खातिर कर सकती हूं, वो कर रही हूं. एक प्यार को पाने के लिए के लिए पत्नी ऐसा त्याग कर सकती है. उल्लेखनीय है कि राखी सावंत और आदिल खान ने 29 मई 2022 को निकाह किया है. 

निकाह के समय का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. निकाह के वीडियो और कागजात सामने आने के बाद राखी के फैश पर उदासी नजर आ रही थी, जो यह ब्यां कर रही थी कि आदिल सोशल मीडिया पर शादी को क्यों नहीं शेयर कर रहे हैं. आखिरकार आदिल भी राखी के साथ फैंस के सामने आये हैं. सलमान ने ही आदिल को राखी के साथ सोशल मीडिया पर आने के लिए कहा था. अब राखी को आदिल से कोई शिकायत नहीं है.