the kalamkar logo

Rakhi Pregnant News: काफी समय पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी राखी, लेकिन अब हो गया... एक्ट्रेस ने भावुक होकर बताई पूरी कहानी

जैसा की आपको पता है कि एक्ट्रेस राखी सांवत आदिल कुर्रानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. जिसको लेकर वह चर्चा में भी बनी हुई है. लेकिन अब जो रिपॉर्ट मिली है उसने फैंस के तोते उड़ा दिये हैं. 

 | 
Rakhi Pregnant News काफी समय पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी राखी TheKalamkar.com

The Kalamkar, Viral Desk नई रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी सावंत प्रेग्रेंट हो गई थी, लेकिन बाद में मिसकैरेज हो गया था. जिसके बाद से बहुत दुखों से पहाड़ झेल रही है. फैंस का कहना है कि राखी के मां बनने की खुशी अब गम में बदल गई है. फैंस बेबी पंप का जश्न मनाने की सोच रहे थे. लेकिन अब ये खुश गम में बदल गई है तो यह हो पाना मुमकिन नहीं है. 

Rakhi Sawant Miscarriage: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत अपने मजाकिया अदांज से अक्सर फैंस के दिलों पर राज करती है. लेकिन कोई नहीं जानता है कि इसनी खुश रहने वाली राखी की जिंदगी दुखों से जुझ रही है. अभी वह दर्द में है. राखी की परेशानियों कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. 

पहले तो शादी को लेकर राखी परेशान थी तो अब मां भी जिदंगी और मौत से लड़ रही है. जिसका दुख राखी को दिन-दिन खाये जा रहा है. अब जो खबर आई है उसने तो राखी को अंदर से तोड़ दिया है. बता दें कि राखी कि प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत बूरी खबर सामने आई है, जिसने एक्ट्रेस के दुखों को और ज्यादा बढ़ा दिया है.

प्रेग्नेंट थीं राखी सावंत

खबर मिली है कि राखी सावंत का मिसकैरेज हुआ है और वह इस दर्द से काफी परेशान हो गई है. जी हां, आपने बिल्कूल सही सुना है. पैपराजी viral bhayani की पोस्ट के मुताबिक, कि राखी ने उनसे बात करते हुए यह स्वीकार किया है कि वह प्रेग्नेंट हुई थई लेकिन अब वह खुशी गम में बदल गई है. क्योंकि राखी को मिसकैरेज हो गया है.

साथी ही एक पोस्ट में राखी के मिसकैरेज की जानकारी दी है. पोस्ट के मुताबिक, राखी ने बात करते हुए कहा कि- हां भाई मैं प्रेग्नेंट थी. मैंने बिग बॉस में चुपके से मराठी भाषा में अपने गर्भवति होने का जिक्र किया था.

लेकिन फैंस को यह लगा कि मैं उनके साथ मजाक कर रही हूं. इसलिए किसी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन राखी ने अब इस बात की पुष्टी की है कि उनका मिसकैरेज हुआ है.

क्या आदिल ने दिया राखी को धोखा?

बता दें कि राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से 7 महीने पहले ही शादी कर ली थी. लेकिन काफी समय तक कपल ने अपनी शादी को गुप्त ही रखा था. एक खबर और मिली है कि शादी की बात को गुप्त रखने की सलाह आदिल ने ही दीथी. लेकिन बाद में राखी को यह इल्लम हुआ कि आदिल उसे धोखा देना चाहता है तो उसने अपनी शादी की सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जो लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है.

सलमान के डर से आदिल ने किया शादी को कबूल 

लेकिन ट्विस्ट तो बाद में आया जब आदिल ने राखी से शादी की बाद को स्वीकार नहीं किया. आदिल की इस तुच्छ हरक्त ने एक बार फिर राखी का दिल तोड़ दिया था. राखी ने मीडिया के सामने रो-रोकर अपना दर्द ब्यां किया था. राखी को रोता-बिलखता देख सलमान भाई खुद को रोक नहीं पाये . 

दबंग खान ने अपने स्टाइल में आदिल को कॉल किया और कहा कि अगर शादी की है तो कबूल कर लो, नहीं की है तो साफ मना कर दो. लेकिन जो सच है वह दुनिया के सामने लेकर आओ.

सलमान की सलाह पर आदिल ने राखी के साथ शादी को मानने का फैसला कर लिया. राखी की जिंदमें आदिल के आने की खूशी आई ही थी कि अब बच्चा खोने के बाद वह खुशी गम में बदल गई है.

वहीं, दूसरी ओर राखी अपनी माता को लेकर काफी परेशानी में है. क्योंकि राखी की मां को पहले कैंसर हुआ था और वर्तमान में राखी की मां ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जुझ रही है. राखी की मां के इलाज के लिए मुकेश अंबानी जी काफी मद्द कर रहे हैं. हम दुआ करते हैं कि राखी के दुखों का ये पहाड़ जल्द ही खत्म हो जाये और वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को व्यतीत करे.