Pathan SRK: 'पठान का तो हो गया सत्यानाश, ''अब कोई और काम देख लो शाहरुख'' ऐसे बोले फैंस
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमा में लगने जा रही है. इससे पहले ही शाहरुख को फैंल की ट्रोलिगं का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि शाहरुख की फिल्म पठना पूरी तरह से विवादों में घिरी हुई है.

The Kalamkar, Viral Desk बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग के बारे में तो बताने जरुरत ही नहीं है. अक्सर देखा गया है कि शाहरुख अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं व उनसे बातचीत करते हैं. जो भी फैंस सवाल करते हैं उनका बखुबी जवाब देते हैं.
कुछ देर पहले शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन शुरु किया है, जिसमें उन्होंने फैंस द्वारा की जा रही ट्रोलिंग का जवाब दिया है. हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान पर कितने सवाल खड़े हो गए हैं लेकिन फिर भी शाहरुख इन सवालों का डटकर सामना कर रहे हैं.
'पठान' के सॉन्ग पर हुआ था विवाद
'बेशर्म रंग' सॉन्ग में जब दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी है, तो यह विवाद शुरु हो गया था. पता नहीं लोगों को उस पहनावे से क्या दिक्कत हुई कि लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. शुरू में तो यह विवाद मामुली सा लग रहा था.
लेकिन लोगों ने बहुत कम समय में राई का पहाड़ बना दिया. इसके चलते फिल्म 'पठान' की रिलीज डेट को आगे करने की खबरें आने लगी. जिसपर खुद शाहरुख ने ही रोक लग दिया था और #AskSRK कर फैंस के सवालों का जवाब दिया गया.
यूजर को शाहरुख ने दिये दो तरह के जवाब
शाहरुख खान ने एकदम साफ तरीके से तो नहीं कहा लेकिन बातों ही बातों में यह कह दिया कि पठान फिल्म रुकने वाली नहीं वह रिलीज भी होगी और 25 जनवरी को ही होगी. साथ ही इसका ट्रेलर भीलोगों के बीच आने वाला है. #AskSRK में फैंस ने कहा कि ये फिल्म तो आने से पहले ही खत्म होती जा रही है. हमें लगता है कि शाहरुख सर, आप रिटायरमेंट ले लो.' इसपर शाहरुख ने बहुत ही मजाकिया अंदाज से कहा कि बेटा अपने से बड़ों से ऐसी बातें नहीं किया करते हैं.
Beta badhon se aise baat nahi karte!! https://t.co/G5xPYBdUCK
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
हर शो में शाहरुख खान के विटी जवाब देने की तारिफ की जाती है. एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि सर, 'जवान' और dunki के इलावा आपके खाते में क्या है. इस पर एसआरके ने कहा, मेरे पास तो फ्री टाइम है.
25 January ko main thoda busy rahunga…maybe when u go to see it third time will come along…. https://t.co/0L5eYFPRN8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
ऐसा नहीं है कि सभी फैंस ही पठान फिल्म से नाराज हो रहे हैं. कई फैंस तो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैन ने कहा कि सर आप मेरे साथ बैठकर फिल्म पठान देख सकते हो क्या?
बिना देरी के शाहरुख ने जवाब दिया कि 25 जनवरी तो तो मुझे ज्यादा समय नहीं मिल पायेगा, लेकिन अगर तुम दो बार ये फिल्म देखने जाते हो तो तीसरी बार में तुम्हारे साथ फिल्म देखने चलुगां. पहली दो बार तुम्हें ये फिल्म अकेले को ही देखनी होगी.
आलिया को भी दिया शाहरुख ने जवाब
एक्ट्रेस और बी-टाउन की न्यू मॉम आलिया भट्ट ने भी #AskSRK में थोड़ी हलचल की थी. एक्ट्रेस ने लिखा कि आप बहुत स्वीट और रिस्पेक्टेड हैं. 25 जनवरी के बाद से मैं आपको 'पठान' के नाम से पुकारने वाली हूं. देखो नां मैं कितनी क्रिऐटिव हूं.
Done lil one. And I am now going to call u lil Amma Bhatt Kapoor! https://t.co/QzKQ862BDN
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
शाहरुख ने जवाब में लिखा कि अच्छा ठीक है, लिटिल वन. और आज से मैं तुम्हें भी तुम्हें लिटिल यानी अम्मा भट्ट के नाम से पुकारने वाला हूं.