the kalamkar logo

Pathaan Film Collection: शाहरुख खान की 'Pathaan' ने KGF-2 को पछाड़ा, आपको भी हैरान कर देंगे ये आंकड़ें, देखें पूरी जानकारी

Pathaan Film Collection: Shahrukh Khan's 'Pathaan' beat KGF-2, these figures will surprise you too, see full details
 | 
Pathaan फिल्म ने तोड़ा KGF-2 का रिकॉर्ड, देखें पूराने आंकड़े

The Kalamkar, Viral Desk Pathaan Movie Collection: पठान फिल्म की एडवांस बूकिगं होनी शुरु हो गई है. लेकिन इसमें एक बात नोट करने वाली नजर आ रही है कि पठान फिल्म की बुकिंग केजीएफ-2 की बुकिंग से ज्यादा हो गई है.

देखने मिल रहा है कि विवादों से घिरी होने के बावजूद भी लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहें. जिस तरह से फिल्म की बुकिंग हो रही है उससे लगता है कि यह कई रिकोर्ड अपने नाम करने वाली है. अब बात करें जर्मनी की तो 5 दिन के अपकमिंग ओपनिंग वीकेंड के लिए इस फिल्म  के 85 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं.

25 जनवरी को होने वाली है रिलीज

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम फिल्म का बेसब्री से Wait कर रहे हैं। कई दिन विवादों में रही यह फिल्म अब लोगों को काफी पंसद आने वाली है. जिस तरह का रिसपोंस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही आ रहा है. उससे यही लगता है कि फिल्म काफी हिट होने वाली है. 

इससे पहले भी देखा गया था कि फैंस विवाद में भी फिल्म की तारिफ कर रहे थे. बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर दिखने वाली है, लेकिन फिल्म की एडवांस बुंकिग को काफी समय पहले ही शुरु कर दिया है।

रिपोर्ट्स की मांने तो फिल्म ने साउथ की हिट फिल्म केजीएफ-2 के रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. अब देखना ये होगा कि फिल्म देखने के बाद फैंस का क्या रिसपोंस आता है.

विदेशों में भी हो रही है बुकिंग 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक UAE, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में फिल्म की बुकिंग बहुत तेजी से हो रही है। जहां अब तक 35 हजार से ज्यादा बुकिंग हो गई है और ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो यहां पर भी करीब 3000 टिकटें बुक हो चुकी हैं। कुल मिलाकर फिल्म रिलीज होने से पहले ही 15 हजार डॉलर विदेशों से अपने खाते में जमा कर चुकी है. भारत में भी लोग फिल्म की एडंवास बुकिंग तेजी से कर रहे हैं.

रिकॉर्ड तोड़ पैसा कमायेगी पठान?

रिपोर्ट के मुताबिक बुकिंग का यह आंकड़ा साउथ की फिल्म केजीएफ-2 से काफी ज्यादा है। जर्मनी देश से फिल्मा का काफी अच्छा रिसपोंस आ रहा है.

बता दें कि अबतक इस देश में 85 हजार से ज्यादा लोग बुकिंग कर चुके हैं। सिर्फ पहले दिन का शो देखने के लिए चार हजार से ज्यादा टिकट बुक हो गई है। यह आंकड़ा कई फिल्मों के रिकॉर्ड को पस्त करने वाला है.