the kalamkar logo

Pathaan Box office Update: शाहरुख खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दिखा जलवा, पहले दिन ही कमाए 100 करोड़, देखें फिल्म का रिव्यू

Pathaan Box office Update: शाहरुख खान की नई फिल्म पटान कल रिलीज हो गई है. विवादों के घिरी होने के बाद भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

 | 
पठान फिल्म का रिव्यू

The Kalamakar, Viral Desk शाहरुख खान की नई फिल्म का नाम हर कोई अपनी जूबां पर ला रहा है. फिल्म सिटी के बड़े-बड़े सितारे भी इस फिल्म की तारिफ कर रहे हैं. एक तरफ तो शाहरुख खान के जलवे दिखे हैं तो वहीं दिपिका की भी जवानी कुछ कम कहर नहीं ढ़ाह रही है. जितना फैंस उम्मीद कर रहे थे. फिल्म का रिव्यू उससे भी ज्यादा शानदार आ रहा है.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान(Pathaan) का जादू बॉक्स ऑफिस और फैंस दोनों के उपर छा गया है. फिल्म पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं. शाहरुख खान की एक्टिंग के चर्चे हो रहे हैं  तो वही दीपिका भी इस फिल्म में कुछ अलग ही नजर आ रही है. 

दीपिका के बाद विलेन का रोल कर रहे जॉन भी तगड़े फैमस हो रहे हैं. इस फिल्म को देखने लिए फिल्म जगत के सितारे जा रहे हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पठान कितना कमा पाई है इस बात की रिपॉर्ट हम आगे देंगे. 

देखें पठान का कलेक्शन

पठान फिल्म को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. हर कोई शाहरुख की एक्टिंग की तारिफ कर रहा है. हर कोई फैंस इस फिल्म को लेकर अच्छेरिव्यू दे रहा है. एक तरफ फैंस ने अच्छे रिव्यू दिये तो वहीं दुसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बड़ा धमाका किया है. 

जानकारी के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन से ही रिकॉर्ड बनाने शुरु कर दिये हैं. पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

वहीं भारत में अलग भाषओं का कलेक्शन 54 करोड़ रुपये रहा है. अब बात करें फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई की तो फिल्म एक दिन में 52 करोड़ रुपये कमा चुकी है. बतां दें कि कई बार ये आकंड़े अनुमान के साथ लगाये जाते हैं. ऑफिसियल आकड़ों से इनमें ज्यादा कोई फर्क नहीं होता है. 

फिल्म का रिव्यू

शॉर्ट रिव्यू की बात करें तो पठान बहुत ही बेहतरीन फिल्म है. फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी भी बहुत की गई है. रोमांश और बोल्डनेस का भी फिल्म में तगड़ा तड़का लगा है. हर कोई फिल्म को एन्जॉय कर रहा है. फिल्म में वह सबकुछ है जो फैंस मांग करता है. वैसे फिल्म की स्क्रिप्ट ज्यादा खास नहीं है. 

साथ ही यह फिल्म कई जगहों पर ज्यादा हिट भी नहीं हो रही है. फिल्म इंटरवल से पहले बहुत अच्छी है. लेकिन हाफ के बाद फिल्म कमजोर होने लग जाती है. फिल्म में दर्शकों के हिसाब से सबसे ज्यादा बेहतरीन सीन्स में सलमान का कैमियो ही है. ओवरओल देखें तो फिल्म बहुत अच्छी . उम्मीद करते हैं कि आपने भी इस फिल्म को काफी एन्जॉय किया है.

शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करे तो मोस्ट अवेटिड और कमबैक फिल्म पठान अब बड़े पर्दे पर आ गई है। जैसे की फैंस कयास लगा रहे हैं उस हिसाब से यह फिल्म इतिहास रचने वाली है. लेकिन खबर मिली है कि पठान के बाद शाहरुख की फिल्म डंकी भी आने वाली है.

जिसमें खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनाई गई है. फिल्म दिसंबर में रिलीज होने की खबर मिली है. इन फिल्मों में शाहरुख के साथ-साथ निर्देशक एटली भी दिखने वाले हैं. शाहरुख की फिल्म जून में हिंदी के इलावा कई भाषओं में रिलीज होने वाली है.